Panipat News कैंसर तथा दुर्घटना ग्रस्त पीड़ितो के लिये 101 रक्त वीरों ने किया रक्तदान 

0
129
101 blood warriors donated blood for cancer and accident victims
खरखौदा। विभिन्न सस्थाओं द्वारा शहर के दिल्ली बाईपास चौक स्थित किताब सिंह हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया, नई दृष्टि नई सोच तथा ग़रीब कल्याण संस्था के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्त एकत्रित करने का कार्य रॉटरी क्लब सोनीपत  की टीम द्वारा किया गया । इस अवसर पर सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियो ने रक्तदाताओं को बैच तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। नई दृष्टि नई सोच संस्था से रोहित राठौर ने रक्तदाताओं को बताया कि रक्तदान के उपरांत किसी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे शरीर में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। किताब सिंह हॉस्पिटल की डायरेक्टर गीता देवी ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति ही जीवन को सही तरह से  आनंद उठा सकता है। रक्तदान करने से स्वयं का स्वास्थ्य ठीक रहता है तथा कैंसर व दुर्घटना ग्रस्त पीड़ितो को भी मदद मिलती है। ग़रीब कल्याण संस्था से अश्वनी कौशिक ने  कहा कि रक्तदान करने से शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा आयरन बाहर निकल जाता है। हार्ट अटैक का खतरा कम होता है तथा  लिवर स्वस्थ रहता है। सेवा ट्रस्ट संस्था से सुरेश कुमार ने बताया कि शिविर में 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है।  सेवा ट्रस्ट से विनोद भारद्वाज ने सभी रक्तदाताओं को संस्था की तरफ़ से इम्युनिटी बूस्टर किट भेंट की। कार्यक्रम को सफल बनाने में नई दृष्टि नई सोच थाना कलां, एक लक्ष्य केवल सेवा, गरीब कल्याण संस्था पिपली तथा तिरंगा युवा समिति खांडा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉक्टर राकेश, सचिन, नीलम, आशीष, सुरेश वत्स, विनोद भारद्वाज, बिजेंदर जांगड़ा, एडवोकेट गजें सिंह, संजय शर्मा, ऋषिकेश, मोहित खोखर, अनिल दहिया, रामनिवास दहिया, संदीप पराशर आदि मौजूद रहे।