100th Edition Of Mann Ki Baat : विधायक प्रमोद विज ने मॉडल टाउन के आर्य समाज मंदिर में सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100 वा संस्करण

0
290
Panipat News/100th Edition Of Mann Ki Baat 
Panipat News/100th Edition Of Mann Ki Baat 
  • मन की बात कार्यक्रम से देश के प्रत्येक नागरिक में आई है राष्ट्र निर्माण की भावना
Aaj Samaj (आज समाज), 100th Edition Of Mann Ki Baat,पानीपत : 30 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वे संस्करण को देश के विभिन्न हिस्सों में सुना गया। पानीपत शहरी विधानसभा में भी जगह जगह मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। विधायक प्रमोद विज ने आर्य समाज मंदिर मॉडल टाउन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वे संस्करण को स्थानीय जनों एवं आर्य समाज के धर्मावलंबियों के साथ सुना।

देश विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बना रहा है

कार्यक्रम के उपरांत विधायक ने बातचीत में कहा कि देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बना रहा है। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के करोड़ों लोगों को उनके सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूक किया है एवं राष्ट्र भक्ति का बीज बोया है। विधायक विज ने शहरी विधानसभा में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता सुनील सोनी, रंजीत भाटिया, शशि चड्डा एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे।