CBSE Board Exam Result : शत -प्रतिशत रहा विक्टर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा-परिणाम 

0
422
Panipat News/100% result of the students of Victor International School
Panipat News/100% result of the students of Victor International School
Aaj Samaj (आज समाज),CBSE Board Exam Result, पानीपत :शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा बारहवीं तथा दसवी कक्षा का परीक्षा – परिणाम जारी किया गया। हर वर्ष की भान्ति इस बार भी बरसत रोड स्थित विक्टर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा-परिणाम शत -प्रतिशत रहा। निकिता कश्यप ने 95 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। भूमि ने 92.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा तथा प्राची ने 89 प्रतिशत लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। दसवीं कक्षा में कनिका ने 93 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान अर्जित किया, दिपांशु ने 89 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा युक्ति 84.5 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। इस वर्ष भी स्कूल का परिणाम शानदार रहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों का जोश देखते ही बनता था। विद्यार्थियों ने ख़ुशी के इस पल को नाच – गाकर सांझा किया। प्रिंसिपल रुचिका लूथरा जी ने सभी विद्यार्थियों को एवं स्कूल स्टॉफ को भी बधाई दी। मैनेजर विक्रम गांधी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें : 12 May Covid Update: कोरोना के 1580 नए मामले, 19 हजार से कम हुए सक्रिय केस

यह भी पढ़ें : Mastermind Azadveer Singh: अमृतपाल के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई से खफा होकर किए स्वर्ण मंदिर के पास धमाके

Connect With Us: Twitter Facebook