आईबी पीजी कॉलेज में स्पोकन इंग्लिश विषय पर 10 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

0
320
Panipat News/10-day workshop on Spoken English launched in IB PG College
Panipat News/10-day workshop on Spoken English launched in IB PG College
आज समाज डिजिटल, Panipat News:
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में स्पोकन इंग्लिश विषय पर 10 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में किया गया। उनके अनुसार इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के साक्षात्कार की कुशलता का विकास करते हैं। इस कार्यक्रम का शुभारंभ  प्रो. पी. के.  नरूला, कार्यशाला की संयोजिका प्रो. नीलम दहिया, डॉ. विनय वाधवा व विभाग के अन्य सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।

 

Panipat News/10-day workshop on Spoken English launched in IB PG College
Panipat News/10-day workshop on Spoken English launched in IB PG College

कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति की कुशलता को बढ़ावा देना

संयोजिका प्रो. नीलम दहिया ने बताया कि इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में अंग्रेजी भाषा की अभिव्यक्ति की कुशलता को बढ़ावा देना है। अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ. मधु शर्मा ने इस कार्यशाला की सफलता के लिए कमेटी के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। कार्यशाला की संचालिका प्रो. मंजू मलिक है। इस उद्घाटन समारोह में प्रो. सोनल ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग से प्रो. शीला, प्रो. प्रिया, प्रो. रेखा, प्रो. स्माइली, प्रो. वंशिका, प्रो. सुमन, प्रोफेसर काजल, प्रोफेसर मंजिली व प्रो. पूजा भी मौजूद रहे।