कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में आईबी कॉलेज के छात्र-छात्राओं का रहा शानदार प्रदर्शन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी कॉलेज के छात्र-छात्राओं का देश बंधु गुप्ता कॉलेज द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन रहा। सेक्टर 18 स्थित देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के द्वारा जिला स्तर पर 10 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पानीपत जिले के विभिन्न महाविद्यालयों ने भाग लिया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी समय-समय पर अपने महाविद्यालय के साथ-साथ दूसरे महाविद्यालयो में भी भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हैं।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में 10 विद्यार्थियों भाग लिया
इसी के तहत देश बंधु गुप्ता कॉलेज पानीपत द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में 10 विद्यार्थियों भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में पीपीटी में सुमित शर्मा ने प्रथम स्थान, ऑन द स्पॉट पेंटिंग में कृतिका (बीकॉम प्रथम वर्ष) द्वितीय स्थान, डॉक्यूमेंट्री फिल्म में सक्षम (बीकॉम फाइनल ईयर) ने प्रथम स्थान, स्लोगन राइटिंग में रोहित (बीसीए द्वितीय) ने द्वितीय स्थान, स्पीच में भावना ने तृतीय स्थान, वाद विवाद प्रतियोगिता चाहत व चेष्टा ने प्रथम स्थान, एस्से राइटिंग मे चाहत द्वितीय स्थान पर रही। कानूनी प्रकोष्ठ विभाग की संयोजिका डॉ. पूनम मदान ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम उनकी लगन व मेहनत के कारण आया है। इस प्रतियोगिता को श्रेष्ठ बनाने में प्रो.निधि मल्होत्रा, प्रो. करुणा सचदेवा, प्रो. रितिका, प्रो.निशा गुप्ता, प्रो. आकांक्षा, प्रो.रेखा शर्मा प्रो. राहुल व प्रो. स्माइली का मुख्य योगदान रहा।