आज समाज डिजिटल, पानीपत :
Various activities organized on World Health Day at Dr. MKK Arya Model School : डॉ.एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में शुक्रवार को ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कक्षा चौथी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभिन्न क्रियाकलापों जैसे-‘स्वस्थ आहार’ पर पोस्टर निर्माण, रचनात्मक लेखन, कविता लेखन व वाचन और योगा व व्यायाम में भाग लेकर अपनी बौद्धिक और सृजनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया।
निरोगी काया को कैसे प्राप्त किया जा सकता है को योग अभ्यास द्वारा प्रदर्शित किया
रचनात्मक लेखन क्रियाकलाप में कक्षा चौथी के विद्यार्थियों का विषय था ‘स्वस्थ कैसे रहे’, पाँचवीं का ‘व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वच्छता संबंधी शिष्टाचार’, छठी का ‘स्वस्थ तन’ में ही स्वस्थ मन का वास होता है’, नौवीं का ‘प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देना’, दसवीं का ‘स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ, संभावित कारण और उपचार’ इसके पश्चात कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों को इस विषय पर कविता वाचन क्रियाकलाप कराया गया। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विद्यालय के आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘स्वस्थ शरीर निरोगी काया’ को कैसे प्राप्त किया जा सकता है को योग और व्यायाम के अभ्यास के द्वारा प्रदर्शित किया।
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया
‘किशोरावस्था में स्वास्थ्य’ विषय पर कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा कविता रचना करवाई गई। इसके उपरांत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वस्थ आहार विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों की रचनात्मक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया और भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने कहा कि व्यायाम करना, सोने और आराम करने की तरह ही स्वस्थ आहार लेना भी जरूरी है।
ये भी पढ़ें : इन्फ्लूएंशल पर्सनैलिटी में शाहरुख खान मोस्ट टॉप पर, दूसरे नंबर पर है ईरानी महिलाएं
ये भी पढ़ें : Redmi Note 12S और Redmi Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस