आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित जिनवाणी विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपावली की पावन बेला पर पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के बीच दीपावली पर उपयोग होने वाली सामग्री बनाने की प्रतिस्पर्धा करवाई गई। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की सामग्री का प्रयोग करके अनेक लुभावने वाली वस्तुएं बनाई और देखने पर अति आकर्षक लग रही थी। नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगबिरंगी वेशभूषा पहनकर रामायण के पात्रों का अभिनय किया जो अति मनभावन था।
प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संदेश दिया
रंग बिरंगी वेशभूषाएं स्कूल के प्रांगण में ऐसी छाया बिखेरी कि सब का मन बाग -बाग हो गया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या नीलम गक्खड़ ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया और उन्हें दीपावली का महत्व बताते हुए प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संदेश दिया। इस पावन अवसर पर स्कूल समिति के प्रबंधक संजीव जैन व उपप्रबंधक दिनेश जैन ने स्कूल स्टाफ व बच्चों को दीपावली उपहार देकर शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें: श्री ओमसाईंराम स्कूल में हुआ स्वच्छता के दो रंग कार्यक्रम