(Panipat News) पानीपत। भारतीय महिला कल्याण समिति की सदस्याएं माॅडल संस्कृति स्कूल, कनाल कैम्प, पानीपत में बच्चों के साथ सामाजिक समरसता पर बातचीत करने एवं जरूरतमंद बच्चों में जर्सियां वितरण करने हेतु पहुंची। स्कूल दो शिफ्टों में चल रहा है। विद्यार्थियों की संख्या भी बहुत ज्यादा है। हमारी सरकारों द्वारा सरकारी विद्यालयों में काफी सुविधाएं प्रदान की गई है। संविधान अनुसार सभी को निःशुल्क मौलिक शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है।
परंतु अभी भी शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए बहुत कुछ करना बाकी है। श्रीमती बृजरानी द्वारा बच्चों को बिना भेदभाव के आपस में मिलजुल कर रहना, मिलजुल कर खाना, एक दूसरे के धर्म, जाति का सम्मान करना एवं उपयोगी संस्कारों तथा अन्य बातों के बारे में समझाया गया। पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु पेड़ पौधे लगाना एवं उनके संरक्षण के बारे में भी चर्चा की गई। तत्पश्चात 108 विद्यार्थियों को जर्सियों बांटी गई। विद्यालय के प्रिंसिपल एवं स्टाफ द्वारा पूरा सहयोग किया गया। श्रीमती उषा गुप्ता द्वारा उन सभी का धन्यवाद किया गया। बच्चों को कुछ रिफ्रैशमेंट भी समिति द्वारा वितरित की गई। इस अवसर पर समिति की सदस्याएं कमलेश अरोड़ा, वीना भाटिया, प्रभा जैन, मंजु गुुलाटी, नीतू, रानी रजनी, मंजु वर्मा, सुमित्रा अहलावत एवं निर्मल दत्त उपस्थित रहीं।