एक निजी स्कूल में स्पोर्ट्स डे पर दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ रहे 13 वर्षीय छात्र की मौत

0
358
Panipat New/13-year-old student dies while running in a running competition on sports day in a private school
Panipat New/13-year-old student dies while running in a running competition on sports day in a private school
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर के असंध रोड स्थित एक निजी स्कूल में शनिवार को आयोजित स्पोर्ट्स डे पर दौड़ रहे एक 13 वर्षीय छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे को सिविल अस्पताल ले जाने को कहा। छात्र को स्कूल स्टाफ सिविल अस्पताल ले कर पहुंचा, जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बच्चे का शव अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस परिजनों व स्कूल प्रबंधन के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी।
जानकारी मुताबिक गांव सींक का रहने वाला 13 वर्षीय दक्ष असंध रोड स्थित सेंट मेरी स्कूल में पढ़ता था। स्कूल में शनिवार को स्पोर्ट्स डे मनाया जा रहा था, जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।

दौड़ लगाते अचानक नीचे गिर गया दक्ष

दक्ष ने दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। जब दक्ष अपने प्रतिद्वंदियों के साथ दौड़ लगा रहा था, तो वह अचानक नीचे जमीन पर गिर गया। नीचे गिरते ही उसे स्टाफ ने संभाला। उसे उठाया तो देखा कि वह बेहोश हो चुका था। उसकी नाक से खून बह रहा था। स्कूल स्टाफ ने मौके पर प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की, मगर छात्र की हालत गंभीर थी। जिस वजह उसे तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल ले जाने के लिए कहा। इस पर स्टाफ छात्र को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से स्कूल में भी हड़कंप मच गया। छात्र अपने माता-पिता का इकलौता चिराग था।

वर्जन – डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट फेल होना बताया : मैनेजर फादर कार्तिक

सीबीएसई मुख्यालय की ओर से आगामी प्रतियोगिताओं को देखते हुए सभी स्कूलों में स्पोर्ट्स डे मनाने के आदेश थे। इसी के चलते आज स्कूल में प्रतियोगिताएं रखी गई थी। जिसमें 10 कक्षा के ई सेक्शन का छात्र कार्तिक ने भी भाग लिया था। दौड़ के दौरान दक्ष जब आखिरी प्वाइंट पर पहुंचा, तो वहां अचानक वह नीचे जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया। उसे नजदीकी एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट फेल होना बताया गया है।
– स्कूल मैनेजर फादर कार्तिक

ये भी पढ़ें :  केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने धोलेड़ा में किया स्वतंत्रता सेनानी श्योराम यादव की मूर्ति का अनावरण

ये भी पढ़ें : हकेवि के दो विद्यार्थियों का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु चयन

Connect With Us: Twitter Facebook