Aaj Samaj (आज समाज),Loot At Petrol Pump Panipat,पानीपत : पानीपत-हरिद्वार रोड पर सनौली खुर्द गांव के नजदीक होटल जय फूडस के साथ लगते एक पेट्रोल पंप पर दिन दिहाड़े पांच युवकों ने सेल्समैन पर पिस्तौल तानते हुए 20 हजार रूपए लेकर फरार हो गए और जाते समय गोली मारने की धमकी दे गए। सूचना मिलते ही सनौली खुर्द थाना प्रभारी महाबीर सिहं व सीआईए पुलिस मोके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर  बदमाशों की पहचान शुरू कर दी। जानकारी अनुसार कुराड गांव निवासी जगदीश देशवाल ने बताया कि गांव होटल जय फूडस के पास उनका पेट्रोल पंप है और उसके भाई संजय देशवाल पेट्रोल पंप चलाते है। यह पंप इंदर सिंह एंड संस के नाम से है। दोपहर करीब 12 बजे पंप पर एक बाइक सवार 2 युवक आए। जिन्होंने अपनी बाइक में 50 रुपए का पेट्रोल डलवाया।

 

  • पहले दो युवकों ने 50 रुपए का तेल डलवा 2 हजार का दिया नोट
  • सेल्समैन ने खुले ना होने खुले पैसे लाने की बात कही तो बाद में 5 युवकों ने दिया घटना को अंजाम

 

पिस्तौल निकाल ली और सीधे सेल्समैन सोनू की ओर तान दी

पेट्रोल डलवाने के बाद उन्होंने 2 हजार का नोट थमाया। जिसके बाद सेल्समैन ने कहा कि उसके पास फिलहाल खुले रुपए नहीं है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। सेल्समैन ने बाइक चालक को कहा कि वो वह जाए और खुले करवा लाए। कुछ देर बाद बाइक चालक सहित 5 युवक आए। युवकों ने आते ही पहले तो कहासुनी शुरू कर दी। इसके उपरांत पिस्तौल निकाल ली और सीधे सेल्समैन सोनू की ओर तान दी और जबरदस्ती सेल्समैन के हाथ से 20 हजार रुपए छीन लिए और गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इसके पम्पकर्मीयों ने इसक सूचना उन्हे दी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया सूचना मिलते ही उनके पानीपत से पहुचने से पहले ही सनौली खुर्द थाना पुलिस व सीआईए पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक वों फरार हो गए थें। उन्होने बताया कि सेल्समेन भी सहमा हुआ है कि अचानक उसके साथ ये क्या हो गया।

 

 

 

सहमा सेल्समेन सोनू

 

वर्जन
इस विषय में सनौली खुर्द थाना प्रभारी महाबीर सिहं का कहना है कि सूचना मिलते ही तुरंत वो मोके पर पहुंच गए थे। जल्द ही आरोपीयों को पकड़ लिया जाएगा।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :  New Parliament Building Inauguration: पीएम ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, दंडवत प्रणाम के बाद स्थापित किया ‘सेंगोल’

यह भी पढ़ें :  9 Years Of Modi Govt: पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 7 से 21 राज्यों तक लहराया भगवा

Connect With Us: Twitter Facebook