Panipat Nagrik Manch : नगर के प्रबुद्ध नागरिकों की एक विशेष सभा का आयोजन 2 अक्टूबर को

0
196
 Aaj Samaj (आज समाज), Panipat Nagrik Manch,पानीपत : पानीपत नागरिक मंच एवं खादी आश्रम की अध्यक्षा निर्मल दत्त ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दिवस सारी दुनिया में ‘‘अहिंसा दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है तथा इसी दिवस पर देश रत्न लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस भी सारे राष्ट्र में श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है। इस दिवस पर इन दोनों नेताओं के आदर्शों, त्याग एवं राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान को स्मरण कर राष्ट्र की सेवा एवं राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिज्ञा की जाती है। पानीपत नागरिक मंच के तत्वावधान में इस दिवस को मनाने हेतु नगर के प्रबुद्ध नागरिकों की एक सभा दिनांक 2 अक्टूबर, 2023 दिन सोमवार को प्रातः 08ः30 बजे गांधी प्रतिमा के सामने किला पार्क, पानीपत में आयोजित की जा रही है। उन्होंने नगर के प्रबुद्ध नागरिकों से इस सभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील भी की।

Connect With Us: Twitter Facebook