Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Municipal Corporation Mayor Avneet Kaur, पानीपत : पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर पानीपत नगर निगम की मेयर अवनीत कौर, सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट और डिप्टी मेयर रविन्द्र फूले, को वीरवार को जिला सचिवालय में उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया, नगर निगम आयुक्त राहुल नरवाल एवं अन्य अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि जिला प्रशासन ने नगर निगम के प्रतिनिधियों के साथ एक टीम की भांति काम किया। जब हम एक टीम के रूप में काम करते हैं तो उसका परिणाम हमेशा जनता की जरूरत के हिसाब से ही आता है। उन्होंने कहा कि यह विदाई समारोह नहीं बल्कि एक सम्मान समारोह है।
जिला प्रशासन का सहयोग हमें निरन्तर पांच सालों तक मिला
इस दौरान मेयर अवनीत कौर ने कहा कि जिला प्रशासन ने हमें खूब सहयोग दिया, चाहे गौवंश को पकड़कर नैन गौशाला ले जाने की बात हो या फ्लाईओवर पर कट खोलने की बात हो हमारी हर बात को प्रशासन ने सिरे चढ़ाया है। हम इसके लिए जिला प्रशासन के हमेशा धन्यवादी रहेेंगे। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग हमें निरन्तर पांच सालों तक मिला। आगे भी यह सहयोग हमें यूं ही हमें मिलता रहेगा, इसकी हमें उम्मीद है।
अवनीत कौर ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी
उल्लेखनीय है कि पानीपत की मेयर प्रत्याशी अवनीत कौर ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी और भारत में सबसे युवा मेयर बनी थी। अवनीत कौर ने अंशु पाहवा को 74 हजार 940 वोटों से हराया था। अवनीत कौर को 126321 वोट मिले थे। मेयर बनने के तुरंत बाद भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलाकर उन्हें बधाई दी थी। भारतीय जनता पार्टी ने अवनीत कौर की कार्यप्रणाली को देखते हुए ओबीसी मोर्चा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया था। इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम पानीपत मनदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीटीएम राजेश सोनी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त मनी त्यागी आदि उपस्थित रहे।
- Kejriwal Govt: दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर एक और फर्जीवाड़े के आरोप
- Union Govt Decision: खून लेने पर मोटी रकम नहीं वसूल सकेंगे अस्पताल और ब्लड बैंक
- Cold Weather: राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ में कुछ जगह आज कोल्ड डे का अलर्ट
Connect With Us: Twitter Facebook