नगर निगम में कोई भी काम कमीशन और दलाली के बगैर नहीं होता : बलविंदर माटा

0
294
नगर निगम में कोई भी काम कमीशन और दलाली के बगैर नहीं होता : बलविंदर माटा
नगर निगम में कोई भी काम कमीशन और दलाली के बगैर नहीं होता : बलविंदर माटा
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पानीपत के भावी मेयर पद के उम्मीदवार बलविंदर माटा ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत वार्ड नंबर 26 के संत नगर वह सेक्टर 6 और 7 में जनसंपर्क चला कर के अपने लिए जन समर्थन मांगा। बलविंदर ने कहा है कि पानीपत शहर व कॉलोनियों में घर घर जाकर के लोगों के सुख दुख में शामिल होऊंगा और शहर के जनता की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा है कि आज पानीपत नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। कोई भी काम वहां पर कमीशन और दलाली के बगैर नहीं होता।

 

 

नगर निगम में कोई भी काम कमीशन और दलाली के बगैर नहीं होता : बलविंदर माटा
नगर निगम में कोई भी काम कमीशन और दलाली के बगैर नहीं होता : बलविंदर माटा

मेयर और पार्षद सब भ्रष्टाचार में शामिल : बलविंदर माटा

पानीपत के मेयर और पार्षद सब भ्रष्टाचार में शामिल हैं। दलालों के मार्फत ही नगर निगम में प्रॉपर्टी आईडी और एनओसी बनाई जा रही हैं। पानीपत की जनता धक्के खाने को मजबूर है। जो व्यक्ति अब सत्ता में बैठे हैं आने वाले चुनाव में जनता उनको मजा चखाएगी। उन्होंने कहा है कि मैं जनता के लिए हर समय तैयार रहूंगा। इस अवसर पर उनके साथ पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा, गांव डिडवाड़ी के सरपंच पूर्ण डिडवाड़ी, बलराम कादियान, बलजीत सिंह, ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन मनोज बाल्मीकि, रोहित पूनिया, दिलबाग सिंह, अंकित कादियानी, सानू राणा आदि लोग उपस्थित रहे।