आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। नगर निगम आयुक्त यशेन्द्र सिंह ने बुधवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं. 22, वार्ड नं. 11 व वार्ड नं. 8 का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उनके साथ योगेश डावर, जितेंदर कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक गुरमीत, सहायक सफाई निरीक्षक परमजीत उपस्थित रहे। आयुक्त यशेन्द्र सिंह द्वारा दौरे के दौरान वार्ड में सफाई व्यवस्था देखी और सडको पर पड़े कूड़े के ढेरो को लेकर आपति जताई। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कहा कि इन ढेरो को प्रात: 10 बजे तक भी क्यों नही उठाया गया।
वार्ड में समय से सफाई हो व ढेरो का उठान समय से करवाना सुनिश्चित करें
वार्ड के सम्बन्धित सहायक सफाई निरीक्षक परमजीत को आदेश दिए की उनको सौपे गए वार्ड में समय से सफाई हो व ढेरो का उठान समय से करवाना सुनिश्चित करें। आयुक्त द्वारा सफाई निरीक्षकों को आदेश दिए कि नालियों की सफार्ई के दौरान जो सिल्ट निकाली जाती है उसका उठान भी शीघ्र करवाए जाये प्राय: स्थानीय लोगो द्वारा यह भी शिकायत की जाती है कि नालियों से जो सिल्ट निकाली जाती है उसका समय से उठान ना होने के कारण वही सिल्ट नाली में दोबारा गिर जाती है।
सभी प्रकार की शिकायतों को शीघ्र दूर किया जाएगा
वार्ड नं. 8 में दौरा करने के दौरान स्थानीय लोगो से भी बातचीत की व उनको आश्वासन दिया कि सफाई से सम्बन्धित सभी प्रकार की शिकायतों को शीघ्र दूर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वार्ड में कम आय के लोगों की बस्तियों के बच्चों के लिए सरकार की योजनाओ के अंतर्गत (कौशल रोजगार विकास योजना) सम्बन्धित विभाग से इन बच्चो को प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा। इन कम आय के लोगों की बस्तियों में वातानुकूलित लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जायेगा। इन बस्तियों में लोगों की सुविधा के लिए सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण भी करवाया जायेगा जिसमे कि वे अपने घरो के नजदीक ही समाजिक आयोजन करवा सके।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं