Aaj Samaj (आज समाज), Panipat MLA Pramod Vij , पानीपत : हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन शून्यकाल के दौरान पानीपत शहरी विधानसभा से भाजपा विधायक प्रमोद कुमार विज ने उनके विधानसभा में चल रहे विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का पानीपत में बनने जा रहे 2 रेल्वे ओवर ब्रिज एवं एक फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की मंजूरी के लिए आभार व्यक्त किया। विधायक ने अपने संबोधन के दौरान असंध रोड और गोहाना रोड के निर्माण कार्य के बारे में भी सदन को ज्ञात कराते हुए कहा कि शीघ्र ही 74 करोड़ की लागत से सनौली रोड का निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा।
- एचएसआईआईडीसी के क्षेत्र में सीवरेज, स्टॉर्म वॉटर और सफाई का उठाया मुद्दा
ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में भी सब डिवीजन की पॉलिसी लागू की जाए
विधायक ने पानीपत में चल रहे पांच अंडरपास के निर्माण के लिए भी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री कमल गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए एचएसआईआईडीसी के क्षेत्र में साफ-सफाई और सड़के, सीवरेज की व्यवस्था को ठीक करने की मांग विधानसभा के पटल पर रखी, विज ने दूसरी मांग मुख्यमंत्री मनोहर लाल से करते हुए कहा कि रिहैबिटेशन जोन की भांति ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में भी सब डिवीजन की पॉलिसी लागू की जाए, जिससे प्लॉट की रजिस्ट्री एवं ट्रांसफर किया जा सके, जिसका फायदा पूरे हरियाणा को होगा। प्रमोद विज ने तीसरी माँग परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से पानीपत में कमर्शियल व्हीकल की पासिंग हेतु कार्यालय खोलने की माँग की अभी पानीपत जिले के लोगों को रोहतक जाना पड़ता है, इसके उपरांत विधायक ने पानीपत में जनता की सुविधा के लिए एलिवेटेड बस स्टैंड बनाने की मांग एलएनटी फ्लाइओवर पर की। बता दे कि अगर पानीपत में एलिवेटेड बस स्टैंड का निर्माण हो जाता है तो जनता को आवागमन में काफी सुविधा होगी।