मंत्री कृष्णलाल पंवार ने बैठाया कुर्सी पर
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत की नव निर्वाचित मेयर कोमल सैनी ने आज निगम कार्यालय पहुंचकर पदभार संभाल लिया है। कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कोमल सैनी को मेयर की कुर्सी पर पर बिठाया। इस दौरान मेयर कोमल सैनी ने कृष्णलाल पंवार के पैर छूए और आशीर्वाद लिया। इस दौरान विधायक प्रमोद विज भी मौजूद रहे। इसके बाद कोमल सैनी ने पहली फाइल भी साइन की।

कार्यालय की चौखट पर माथा टेका

इससे पहले मेयर कोमल सैनी निगम में कार्यालय की ओर जाने वाली सीढ़ियों को हाथों से छूकर आगे बढ़ी। कोमल सैनी ने निगम कार्यालय की चौखट पर माथा टेकर अंदर प्रवेश किया। बता दें कि मेयर की कुर्सी संभालने के लिए बाकायदा मुहूर्त निकलवाया गया था। मेयर के लिए रेलवे रोड स्थित निगम कार्यालय की बिल्डिंग में निगमायुक्त कार्यालय को मेयर कार्यालय बनाया गया है। करीब 4 दिन से कार्यालय में काम चल रहा था।

ये भी पढ़ें : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के समर्थन में आए बब्बू मान

ये भी पढ़ें : हरियाणा में कल से महंगी हो सकती है बिजली