Panipat-Helpline Number 0180–2653850 Issued : असामान्य स्थिति पर रोक लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद

0
314
Panipat-Helpline Number 0180–2653850 Issued
Panipat-Helpline Number 0180–2653850 Issued
 Aaj Samaj (आज समाज),Panipat-Helpline Number 0180–2653850 Issued,पानीपत : यमुना नदी के तटबंध में आई दरार के कारण उत्पन्न स्थिति पर नियंत्रण रखने और किसी भी असामान्य स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर 0180–2653850 जारी किया गया है। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में किसी भी तरह से बाढ़ की स्थिति पर नियंत्रण रखने और किसी भी असामान्य स्थिति पर रोक लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति की जानकारी देने के लिए संपर्क किया जा सकता है। इसी के दृष्टिगत उक्त नंबर जारी किया गया है जिस पर संबंधित सूचना जिला प्रशासन को दी जा सकती है और किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है।