Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Gangrape Case,पानीपत:: थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक डेरे पर हथियारों के बल पर तीन महिलाओं की आबरू को तार तार कर, परिवार को बंदी बना कर दरिंदगी कर दरिंदे फरार हो गए। जिसके लिए जिला पुलिस दिन-रात आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है। लगभग जिला की 150 पुलिसकर्मी। सी आई डी की टीम और विशेष मुखबिर इस मामले पर लगे हुए हैं। मंगलवार को वारदात को सातवां दिन बीत चुका है, अब तक पुलिस को कोई ठोस क्लू नहीं मिल पाया, जबकि पुलिस टीमें दिन रात छानबीन में लगी हैं। पुलिस कह रही हैं कि आरोपियों को पकड़ने की बिल्कुल नजदीक है। वहीं पुलिस द्वारा परिवार की सुरक्षा के लिए 24 घंटे की निगरानी रखी गई थी, परंतु पुलिस ने अभी पीड़ित परिवार को अपनी निगरानी में किसी सुरक्षित स्थान पर रखा गया है, ताकि जांच पर फोकस रहे।

एक आरोपी का मुंह ढक कर रखना संदेह के घेरे में

वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों में एक आरोपी का मुंह ढक कर रखना संदेह के घेरे में है, नकाबपोश का क्लू पीड़ित परिवार से मिल सकता है। यदि नकाबपोश पर फोकस किया जाए तो मामला जल्दी ट्रेस हो सकता है। पुलिस लगभग 600 फोन,करीब 300 सीसीटीवी कैमरे क्षेत्र के लगभग सभी क्रिमिनल रिकॉर्ड, संदिग्ध लोगों की लंबी लिस्ट खंगाल चुकी है, परन्तु पुलिस को अभी कोई ठोस क्लू शायद नहीं मिल पाया।

वोट मांगने आते थे, दुख में नही पंहुंचे हल्का के राजनेता

गांव के नवीन, कृष्ण,राहुल ने खेत के पड़ोसियों ने बताया कि पीड़ित परिवार की आसन कलां में वोट है, पीडित परिवार गत चुनाव में वोट डाल चुका है। जब चुनाव था तो वोट के लिये सभी राजनीतिक पार्टियों के लोग वोट मांगने आते थे अब दुख में नही दिखाई दिए।

दस साल पहले के मजदूरों की जांच

गुप्त सूत्रों की मानें तो जांच कर रही पुलिस टीम डेरे पर 8 व दस वर्ष पहले काम करने वाले मजदूरों की जांच में जुट गई है, जांच कर लिए जांच अधिकारी जिला करनाल के एक कस्बे तक दस वर्ष पहले डेरे पर काम  करने वाले मजदूरों को खंगालने के लिये जिला करनाल के एक कस्बे  के खेतों तक पहुंच चुकी है