Panipat Gangrape And Robbery Case Update : 3 महिलाओं से गैंगरेप, लूटपाट मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है पुलिस 

0
277
Panipat Gangrape And Robbery Case Update
Panipat Gangrape And Robbery Case Update
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Gangrape And Robbery Case Update,पानीपत :जिले के मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव में 20-21 सितंबर की रात हुई 3 महिलाओं से गैंगरेप, लूटपाट एवं एक महिला मौत मामले में पानीपत पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। इनमें डेरा मालिक सोमप्रकाश अनेजा का नौकर सुरेश और पूर्व नौकर खुशी राम का बेटा शेरू शामिल है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि वारदात से कुछ घंटे पहले शेरू व सुरेश इस डेरे के पास शराब पीकर गए थे। सुरेश गांव में रहता है। इतना ही नहीं, पुलिस टीम ने गांव के दो मोटर मिस्त्री भाइयों को भी राउंड अप किया है। इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।

100 लोगों की टीम कर रही है काम 

सूत्रों के मुताबिक सुरेश ने शेरू व अन्य दो के साथ मिलकर करीब डेढ़ माह पहले भी इसी तरह रात को इनके कमरों में घुसकर डेरा छोड़कर जाने की धमकी दी थी। जिस बात को प्रवासियों ने मालिक को बता कर वहीं दबा दिया था। पानीपत एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि दोनों जगह वारदातों को अंजाम देने वाले चारों आरोपी एक ही थे। हमारी टीम जांच में लगी हुई है, इनकी पहचान करने के लिए लगभग इस काम में 100 लोगों की टीम काम कर रही है। 10 से 15 साइबर की टीम टेक्निकल टीम भी लगातार अपना काम कर रही है। जल्दी ही इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे। इस मामले में 10 से 15 लोगों को हमारी टीम ने हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को कई क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है, जो आरोपियों तक पहुंचने में काफी मददगार साबित हो सकती हैं।