Panipat Gang Rape Cases With 3 Women : 3 महिलाओं के साथ गैंगरेप के मामले में प्रत्येक एंगल से खंगाले जा रहे हैं राज 

0
268
Panipat Gang Rape Cases With 3 Women
Panipat Gang Rape Cases With 3 Women
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Gang Rape Cases With 3 Women,पानीपत :  पानीपत जिला के एक गांव के डेरे पर हथियार के बल पर खेत मजदूर 3 महिलाओं के साथ गैंगरेप के मामले में जिला पुलिस की सभी टीमें आरोपियों को काबू करने और क्षेत्र के लोगों को भयमुक्त करने के लिये एडी चोटी का जोर लगा रही है। पुलिस द्वारा प्रत्येक एंगल से राज खंगाले जा रहे हैं। क्लू ढूंढने के लिये जिला पुलिस की सभी टीम अपने तरीके से हर सम्भव प्रयास कर रही है। आस पास के गांव के लोगों से सम्पर्क, मुखबिरों व सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। भूखे शेर की तरह जिला की पुलिस टीम आरोपियों के लिये दिन रात एक कर रही है। आईजी करनाल व जिला पुलिस अधीक्षक अजित सिंह शेखावत मामले की पल पल की अपडेट ले रहे है ओर दिशा निर्देश दे रहें है। क्षेत्र में कई तरह की चर्चायें सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़े  : Drug Free Haryana : सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने रागिनियों, नृत्य व लघु नाटिका के माध्यम से जगाई ड्रग फ्री हरियाणा की अलख

यह भी पढ़े  : Jan Shiksha Adhikar Manch : 28 सितंबर को भाजपा कार्यालय कैथल पर विशाल प्रर्दशन करेगा जन शिक्षा अधिकार मंच व अन्य संगठन

Connect With Us: Twitter Facebook