Panipat Gang Rape Cases With 3 Women : 3 महिलाओं के साथ गैंगरेप के मामले में प्रत्येक एंगल से खंगाले जा रहे हैं राज 

0
207
Panipat Gang Rape Cases With 3 Women
Panipat Gang Rape Cases With 3 Women
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Gang Rape Cases With 3 Women,पानीपत :  पानीपत जिला के एक गांव के डेरे पर हथियार के बल पर खेत मजदूर 3 महिलाओं के साथ गैंगरेप के मामले में जिला पुलिस की सभी टीमें आरोपियों को काबू करने और क्षेत्र के लोगों को भयमुक्त करने के लिये एडी चोटी का जोर लगा रही है। पुलिस द्वारा प्रत्येक एंगल से राज खंगाले जा रहे हैं। क्लू ढूंढने के लिये जिला पुलिस की सभी टीम अपने तरीके से हर सम्भव प्रयास कर रही है। आस पास के गांव के लोगों से सम्पर्क, मुखबिरों व सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। भूखे शेर की तरह जिला की पुलिस टीम आरोपियों के लिये दिन रात एक कर रही है। आईजी करनाल व जिला पुलिस अधीक्षक अजित सिंह शेखावत मामले की पल पल की अपडेट ले रहे है ओर दिशा निर्देश दे रहें है। क्षेत्र में कई तरह की चर्चायें सामने आ रही हैं।