Panipat Food Carnival, पानीपत में फूड फेस्टिवल का आयोजन 

0
362
Panipat Food Carnival
Panipat Food Carnival

Panipat Food Carnival

पानीपत में फूड फेस्टिवल का आयोजन
आज समाज डिजिटल, पानीपत
Panipat Food Carnival : प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से एक टीडीआई ग्रुप ने पानीपत के टीडीआई कनॉट एस्टेट के कनॉट स्क्वायर में ‘पानीपत फूड कार्निवल’ का आयोजन किया। जिसमें पविंदर सिंह के कॉमेडी शो ने वहां उपस्थित सभी लोगों का मनोरंजन किया. कार्निवल में मुफ्त प्रवेश की अनुमति थी और अनलिमिटेड फ़ूड, मैजिक शो, रोमांचक राइड्स और लाइव स्टेज परफॉरमेंस ने वहां उपस्थित सभी लोगों  की सराहना बंटोरी।
Panipat Food Carnival
Panipat Food Carnival
आयोजन में सभी सुरक्षा उपायों को बरकरार रखा
इस कार्यक्रम में कोविड -19 के सभी प्रोटोकॉल्स का पालन किया गया जिसमें टेम्परेचर चैक, मास्क अनुशासन और सैनीटाइज़ेशन शामिल था। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए टीडीआई ग्रुप के सीओओ साहिल शर्मा ने कहा कार्निवल में मौजूद सभी युवाओं की एनर्जी कार्यक्रम में अलग पाजिटिविटी ले कर आयी। कार्निवल की भीड़ ने कार्निवल में आयोजित संगीत, वाइब्स, भोजन और कॉमेडी शो का भरपूर आनंद लिया। आयोजन में सभी सुरक्षा उपायों को बरकरार रखा था, ताकि कार्निवल में कोई बाधा न हो और सब कुछ व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़े। उन्होंने इस आयोजन के लिए पूरी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें इसकी सफलता के लिए बधाई दी।  इस फ़ूड कार्निवाल को असाधारण रूप से सफल बनाने के लिए दर्शकों का भी विशेष धन्यवाद किया व साथ ही सभी को होली की शुभकामना भी दी।
Panipat Food Carnival
Panipat Food Carnival

स्टैंड-अप कॉमेडी शो और लाइव प्रदर्शन का भी लुत्फ उठाया

पानीपत फूड फेस्टिवल के अच्छे फुटफॉल पर बात करते हुए अक्षय तनेजा ने कहा, “फूड कार्निवाल में हमें जो शानदार प्रतिक्रिया मिली, उससे हम उत्साहित हैं। भीड़ ने कार्निवाल में परोसे जाने वाले स्वादिष्ट भोजन की जमकर प्रशंसा की और स्टैंड-अप कॉमेडी शो और लाइव प्रदर्शन का भी लुत्फ उठाया। एक साथ मौज-मस्ती करने के लिए इकट्ठा हुए लोगों के झुंड की मेजबानी करना एक बहुत अच्छा एहसास था।