Aaj Samaj (आज समाज), Panipat-Drug Smuggler Arrested , पानीपत :पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने सेक्टर 13-17 मे शमशान घाट के पास एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 155 ग्राम चरस बरामद हुई है। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर 13-17 में शमशान घाट के पास संदिग्ध किस्म का एक युवक घूम रहा है। युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान विशाल पुत्र प्रमोद निवासी वधावाराम कॉलोनी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी की तलाशी ली तो पहनी हुई पेंट की जेब से चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 155 ग्राम पाया गया।

चरस को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहा था

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में उक्त चरस को हरिद्वार में एक अज्ञात युवक से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। शनिवार को वह चरस को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहा था। पुलिस टीम ने सेक्टर 13-17 में शमशान घाट के पास उसे चरस सहित गिरफ्तार कर लिया। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 13-17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।