Aaj Samaj (आज समाज),Panipat District Task Force Meeting Concluded,पानीपत : निरोगी हरियाणा के संदर्भ में गुरूवार को जिला सचिवालय में उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हमें बैठक की गहराई को समझना चाहिये व गरिमा पूर्वक उसका निर्वाहन करना चाहिये। निरोगी हरियाणा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर हमें मेहनत करने की जरूरत है। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शेड्यूल तैयार कर उसको अमल में लाये। सभी गांव में निरोगी हरियाणा के बारे में पहले मुनादी कराये। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्य को गंभीरता से करें। उपायुक्त ने निरोगी हरियाणा कार्यक्रम में शिक्षा विभाग को पूरे आंकड़े देने की जिम्मेदरी दी। इस मौके पर सीएमओ जयंत आहुजा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook