Panipat District Swimming Competition : 29-30 जुलाई को कराई जाएगी पानीपत जिला तैराकी प्रतियोगिता

0
235
Panipat District Swimming Competition
Panipat District Swimming Competition
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat District Swimming Competition,पानीपत : पानीपत जिला तैराकी संघ द्वारा तैराकी प्रतियोगिता करवाई जा रही है। पानीपत डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुखबीर सिंह मालिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया यह प्रतियोगिता चौधरी बलदेव सिंह मलिक तरणताल में कराई जाएगी। जिसमें आयु वर्ग सब जूनियर जूनियर सीनियर तैराकी प्रतियोगिता कराई जाएगी। साथ में एक नया प्रतियोगिता वाटर पालों का भी मैच कराया जाएगा। 17 साल तक विभिन्न आयु वर्ग ग्रुप रखे गए हैं तथा तरह की प्रतियोगिता को जबरदस्त तैयारी तैराकी संघ द्वारा कर ली गई है। सुखबीर सिंह मलिक प्रधान तैराकी संघ ने बताया यह प्रतियोगिता 29 जुलाई से 30 जुलाई तक कराई जाएगी।
  • तैराकी से सभी प्रकार के व्यायाम हो जाते हैं स्वस्थ रहने के लिए तरह की आवश्यक करें

मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा

इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि आईएएस ऑफिसर नरहरि बांगड़ डायरेक्टर एग्रीकल्चर एवं खनन विभाग हरियाणा होंगे। जीतने वाले खिलाड़ियों को भव्य इनाम मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। तैराकी प्रतियोगिता की एक मीटिंग कराई गई है जिसमें सुखबीर सिंह मलिक की अगुवाई में यह लोग उपस्थित रहे गगन गोल्डी चुघ सचिन गुप्ता अनिल मान प्यारेलाल गुप्ता नवीन कुंडू परवीन कादयान संजीव नांदल करण सिंह पन्नू शामिल रहे। मीटिंग में सभी जिला तैराकी संघ के पदाधिकारियों ने कहा बच्चों का भविष्य की एवं स्वास्थ्य रहने की एक नई शुरुआत है। इस प्रतियोगिता में बहुत ही कम 200 रुपए एंट्री फीस रखी गई है। सभी स्कूल कॉलेज एवं तरणताल पर प्रतियोगिता का निमंत्रण भेजा गया। इस मौके पर राजकुमार मुंडे, प्यारेलाल गुप्ता, जॉनी सग्गू, देवेन सलूजा, मनमोहन सिंह, मुकेश शर्मा आदि सभी साथी मौजूद रहे।