• मॉडल टाउन में गोल मार्केट से हटवाया अतिक्रमण
  • 216 वाहनों के किए चालान
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में शहर को जाम मुक्त करने की दिशा में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए अभियान के तहत पांचवें दिन मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस टीम ने माडल टाउन गोल मार्केट में अतिक्रमण हटवाकर फुटपाथ को खाली करवाया। शहर यातायात वेस्ट जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रणबीर मान, ईस्ट जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामनिवास व माडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रेखा ने दुकानों के बाहर अवैध तरिके से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को विशेष रूप से हिदायत देकर फुटपाथ पर रखे सामान को हटवाया गया। इस दौरान फुटपाथ व सड़क पर अनाधिकृत रूप से बेतरतीब तरीके से खड़े 216 वाहनों के चालान भी किये गए व अतिक्रमण कर रखे फ्लेक्स बोर्ड इत्यादि सामान को जब्त किया गया।

यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश सैनी ने बताया कि माडल टाउन गोल मार्केट में दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर काफी दुर तक फुटपाथ पर सामान रखकर व रेहड़ी वाले सड़क पर रेहड़ी लगाकर अतिक्रमण करते है। काफी सारे लोग सड़क किनारे व रोड पर अनाधिकृत रूप से बेतरतीब तरीके से गाड़ी खड़ी कर खरीददारी करते है। इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है और आने जाने वाले राहगिरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़कों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें और न ही सड़क को अवरूध करें। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटवाने के साथ ही दुकानदारों को विशेष रूप से हिदायत दी गई है कि वे फुटपाथ, सर्विस लेन व सड़क पर अतिक्रमण न करें। दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। जिला पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। शहर के सभी रोड़ व मार्केट से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। सभी मार्केट में दुकानदारों से अपील की जा रही हे कि वे शहर को जाम मुक्त करने में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।