Aaj Samaj (आज समाज),Panipat District Police On Alert Mode,पानीपत : मेवात जिला में हुई हिंसा को लेकर सभी जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। जिला पानीपत में शांति व कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा बुधवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। आमजन से शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न हिस्सों में निकाला गया।
- शांति व कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
किसी के बहकावे में ना आए और सामाजिक सौहार्द बनाकर रखे
पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के साथ शहर में विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला और आमजन से शांति व कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में ना आए और सामाजिक सौहार्द बनाकर रखे। जिला पानीपत भाईचारे के लिए जाना जाता है ऐसे में लोग अपने विवेक का इस्तेमाल करें और अफवाहों से दूर रहे। जिला में सौहार्द पूर्ण माहौल है और इसे बनाकर रखे।
पुलिस आपकी सेवा सुरक्षा व सहयोग के लिए तत्पर
जिला पुलिस आपकी सेवा सुरक्षा व सहयोग के लिए तत्पर है। पुलिस ने जिला लघु सचिवालय से जीटी रोड़ स्काई लार्क, बस स्टेंड, संजय चौक, सनौली रोड, हरिद्वार बाइपास, सेक्टर 11-12, सेक्टर 25, अनाज मंडी कट, गोहाना रोड, रेलवे रोड, लाल बत्ती चौक, देवी मंदिर रोड, इंसार बाजार, पंचरंगा बाजार, सलारगंज गेट से वापिस लघु सचिवालय तक लगातार फ्लैग मार्च किया और लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। फ्लैग मार्च में एएसपी मयंक मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम व उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद रहे।
मीडिया प्लेटफॉर्म इत्यादि पर लगातार निगरानी
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की झूठी खबर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली, धर्म जाति, वर्ग विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली, भ्रामक जानकारी फैलाने वाली, जनभावना को आहत करने वाली, लोक शांति भंग करने वाली पोस्ट, फोटो या वीडियो को फेसबुक/व्हाट्सएप/ट्विटर/इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉरवर्ड या शेयर बिल्कुल ना करें। जिला पुलिस की सोशल मीडिया सैल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इत्यादि पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
केवल अधिकारिक बातों को ही सत्य माने
भड़काऊ पोस्ट करने या ऐसी पोस्ट पर कमेंट, लाइक और फॉरवर्ड करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की है पानीपत जिला वासियों का सोहार्द का जो वातावरण हमेशा से रहा है उसे बनाकर रखे। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दे। केवल अधिकारिक बातों को ही सत्य माने। फेक न्यूज/ भ्रामक खबरों/ अफवाह फैलाने वालों के बहकावे में ना आए। लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे इसके लिए जिला पुलिस की विभिन्न टीमें दिन रात गश्त कर रही है। एचपीए व एचएपी मधुबन से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है। मधुबन से आए 210 जवानों को भी कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला में विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें : Noah Controversy Mahendragarh : नूह विवाद को लेकर महेंद्रगढ़ शहर के मोहल्ला बाल्मिकी में हुई शांति बैठक