पानीपत जिला भाजपा की सोशल मीडिया की कार्यशाला संपन्न

0
249
Panipat District BJP's social media workshop concluded
Panipat District BJP's social media workshop concluded
  • सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जनता के मध्य लेकर जाए : सलूजा
  • मोदी सोशल मीडिया को प्रधानमंत्री बनाने में अहम योगदान : संजय भाटिया
  • सोशल मीडिया का काम सेवा के भाव से करे : डॉ. अर्चना गुप्ता
  • आज सोशल मीडिया का युग है : मलकीत सिंह

 

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : सरकार की योजनाओं तथा उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के मध्य लेकर जाएं। ये सुनिश्चित करे की कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी सरकारी योजना से वंचित ना रहे ये शब्द गजेंद्र सलूजा  शंखनाद अभियान के पानीपत सहित चार जिलों के प्रभारी गजेंद्र सलूजा ने जी टी रोड स्थित एस डी कॉलेज में जिला सोशल मीडिया कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहे। कार्यशाला के प्रारंभ में  दीप प्रज्वलित किया गया। मुख्य अतिथि गजेंद्र सलूजा, लोकसभा सोशल मीडिया प्रभारी मलकीत सिंह, किला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता,जिला सोशल मीडिया प्रमुख रविंद्र पांचाल सहित कार्यकर्ताओं ने भारत माता, डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्रों। पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारों से आसमान गुंजायमान हो रहे था। मुख्य अतिथि गजेंद्र सालुज का जिला सोशल मीडिया जिला प्रमुख रविन्द्र पांचाल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

पूरी ताकत से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करे

गजेंद्र सलूजा ने कहा लोक सभा चुनाव में बहुत कम समय बचा है हमारे लिए चुनाव का शंख नाद हो चुका है, अब हम पूरी ताकत से सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी तथा सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार करे। इस चुनावी समर में सोशल मीडिया अमोघ अस्त्र शस्त्र है इसी के बल पर तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनाएंगे। सलूजा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा की सोशल मीडिया के कार्यकर्ता साधारण कार्यकर्ता नही है अपितु इस चुनावी समर के सबसे बड़े योद्धा है।

मोदी के सपने को सच करने में सोशल मीडिया के माध्यम अपना शत प्रतिशत योगदान दे

कार्यशाला की अध्यक्षता जिला सोशल मीडिया प्रमुख रविन्द्र पांचाल ने किया। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि 2014 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सोशल मीडिया का अहम योगदान दिया था। अब फिर उसी ताकत से हमें मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाना है। संजय ने आगे कहा देश को 2047 भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मोदी के सपने को सच करने में सोशल मीडिया के माध्यम अपना शत प्रतिशत योगदान दे। संजय भाटिया ने आगे कहा सरकार के साथ साथ समाज कल्याण की बात भी करे। संजय भाटिया ने टिप्स देते हुए कहा की सोशल मीडिया पर शब्दों तथा मर्यादा का ध्यान रखे।

आज का युग सोशल मीडिया का युग

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाए जो कम पढ़े लिखे तथा फार्म आदि भरने में असमर्थ है। डॉ अर्चना गुप्ता ने आगे कहा की ये काम सेवा भाव से कार्य करे। सोशल मीडिया का अधिक से अधिक योगदान देकर तीसरी बार सरकार बनाने में योगदान दे । कहा आज विश्व भर में भारत की शान बढ़ रही है ये हमारी सोशल मीडिया टीम का दायित्व है कि मोदी के द्वारा देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले कदमों का प्रचार प्रसार करे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा की आज का युग सोशल मीडिया का युग है। इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में सभी लोग जानकारियों के लिए सोशल मीडिया पर आश्रित हो गए है इसलिए हमे अपने संगठन तथा सरकार की सभी योजनाओं का की जानकारी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर डाले। मलकीत सिंह ने कहा की हम स्वयं भी जानकारियों से अपडेट रहे।

ये रहे मौजूद

राष्ट्रगान के गायन के साथ कार्य शाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला को जिला महामंत्री रविन्द्र भाटिया, जिला मंत्री सुमित जागलान,जिला मीडिया प्रमुख ईश कुमार राणा ने भी संबोधित किया। मंच संचालन प्रमोद शर्मा ने किया। कार्यशाला में मुख्य रूप से भाजपा जिला मीडिया प्रमुख  ईश कुमार राणा, रविंद्र तुषामद अटावला,महेंद्र  प्रताप,दिनेश रावल, रवींद्र भालौरे, तरुण पसरीचा, सचिन पाल, परमजीत सग्गू, बलवान शेरा, लवली सेठी, जतिन जोका, अमित ताजपर, राजेश चानना, कैलाश पाल, सतेंद्र मालिक, गुलाब शाहपुर, मनोज बतला, राजेश शर्मा, राम कौशिक आदि मौजूद रहे।