Panipat District BJP President Dushyant Bhatt : अवनीत कौर स्वच्छता अभियान तथा सुमित जागलान दीवार लेखन संयोजक नियुक्त

0
265
Panipat District BJP President Dushyant Bhatt
  • राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सप्ताह हेतु जिला भाजपा अध्यक्ष ने किए स्वच्छता तथा दीवार लेखन के संयोजक नियुक्त

Aaj Samaj (आज समाज),Panipat District BJP President Dushyant Bhatt, पानीपत : आज पूरा देश राम मय है, पानीपत भाजपा भी पीछे नहीं है उसने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सप्ताह में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। शुक्रवार को जिला भाजपा अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने 15 से 22 जनवरी तक चलने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु स्वच्छता अभियान के लिए निवर्तमान महापौर अवनीत कौर को संयोजक तथा समालखा नगरपालिका अध्यक्ष अशोक कुच्छल तथा सुनील परढाणा को सह संयोजक नियुक्त किया है। 15 से 22 जनवरी तक भाजपा कार्यकर्ता मंदिरों एवम गुरुद्वारों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे। इसी प्रकार दीवार लेखन हेतु जिला मंत्री सुमित जागलान को मंत्री नियुक्त किया। इस पूरे सप्ताह जिले भर में हर बूथ पर दीवार लेखन किया जाएगा। विदित रहे दीवार लेखन राष्टीय अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष करेंगे। सभी कार्य फिर एक बार मोदी सरकार के सलोगन के साथ दीवार लेखन होगा।

 

Connect With Us: Twitter Facebook