आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत(Panipat District BJP celebrated Chief Minister’s birthday) मुख्यमंत्री ममनोहर लाल हरियाण के विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित है। अपने शासन काल मे आधारभूत सरंचना को बहुत मजबूत किया। हरियाण में भारी निवेश करवाया है। ये शब्द ज़िला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने कृष्णपुरा में परशुराम धर्मशाला में मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाते हुए जन समूह को सम्बोधित करते हुए कही। कार्यक्रम स्थल पर केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्म दिन मनाया गया। डॉ अर्चना ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनकी लम्बी उम्र व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की ताकि प्रदेश को लंबे समय तक उनके साफ स्वच्छ नेतृत्व का लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री सभी वर्गो को साथ ले कर चल रहे हैं
डॉ अर्चना ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक हरियाणवी एक के नारे को सार्थक करते हुए पूरे हरियाणा में समानता से विकास कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सभी वर्गो को साथ ले कर चल रहे हैं। उन्होंने ओ बी सी वर्ग को पंचायती राज संस्थाओं में आठ फीसदी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया है। कन्या दान राशि बढ़ाई है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2500 रुपये की है।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के वाक्य को सार्थक करते हुए तय किया कि किसी भी बेटी को कॉलेज की पढ़ाई के लिए 20 किलोमीटर से अधिक दूर ना जाने पड़े इसलिए 20 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज बनाने की योजना बनाई।
बागवानी फसलों व सब्जियां पर भारी अनुदान दिया
किसान भाई को गन्ने का सर्वाधिक मूल्य दिया, देशमें सबसे ज्यादा 14 फसले एम एस पी पर खरीदी। बागवानी फसलों व सब्जियां पर भारी अनुदान दिया। डॉ अर्चना ने कहा हरियाणा की खेल नीति देश भर में सर्वश्रेष्ठ है। डॉ अर्चना ने का से लागू अधिगम योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने आज छात्रों को टेबलेट दिए गए है उससे गरीब छात्र भी ऑन लाइन व डिजिटल पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का ज़िक्र किया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेघ राज गुप्ता, राजिंदर बहाड्ड, सुनील परदाना, बलविंदर आर्य, सुनील कंसल, जिला मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा, राजेश भारद्वाज, बलवान सरोहा, अतर सिंह रावल, महावीर भार्गव, बलविंदर आर्य, सुनील कंसल, जिला मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा, राजेश भारद्वाज, बलवान सरोहा, अतर सिंह रावल, प्रमोद शर्मा, बलविंदर आर्य, सुनील कंसल, जिला मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा, राजेश भारद्वाज, बलवान सरोहा, अतर सिंह रावल, जसमेर शर्मा, सोहन पाल, मीनू शर्मा, मंथन शर्मा, सतीश सहगल, राजेंद्र अहरिया, समुंदर जागलान, परदीप गॉड, राजेश, राजबीर, रमा कांत मोदी, भारती आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : जांच में जुटे बम निरोधक दस्ता और जांच एजेंसियां
ये भी पढ़ें : करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग