Panipat District Bar Association : चुनाव के तीन दिन बाद मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई

0
182
Panipat District Bar Association
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat District Bar Association, पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिला बार एसोसिएशन चुनाव के तीन दिन बाद मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही नवनिर्वाचित 96वें प्रधान अमित कादियान सहित पूरी कार्यकारिणी ने अपना विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया है। मीटिंग हॉल में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में उपप्रधान हर्ष सैनी, सचिव आशीष बंसल, सहसचिव दिनेश कुमार और कैशियर बबीता कादियान मुख्य रूप से शामिल रहे।

एक नया हाल भी वकीलों के लिए बनवाएंगे

पानीपत बार एसोसिएशन के लगातार दूसरी बार प्रधान चुने गए अमित कादियान ने सभी अपने सीनियर व साथी वकीलों का दोबारा प्रधान बनाने व उन पर विश्वास जताने पर धन्यवाद किया। इसके साथ उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जो भी कार्य पेंडिंग रह गए थे, उन्हें सबसे पहले इनमें इलेक्ट्रिसिटी इंडिपेंडेंस मीटर, बिल्डिंग का प्रपोजल जल्दी से जल्द तैयार करवा कर चैंबर अलॉट करवाए जाएंगे। ताकि जो नए आने वाले वकील हैं, वह अपने चैंबर में बैठकर अपने कार्य को सुचारू रूप से कर सके। इसके साथ ही एक नया हाल भी वकीलों के लिए बनवाएंगे।

वकीलों ने रखी वर्क सस्पेंड को क्लीयर करने की मांग

कार्यक्रम के दौरान वकीलों द्वारा एक मांग रखी गई है कि वर्क सस्पेंड को पहले, तीसरे व पांचवें शनिवार को ही रखा जाए। इस पर उन्होंने कहा कि वह सभी जिलों की बार से बात करके अगली मीटिंग में इस पर विचार विमर्श करेंगे और उचित फैसला जाएगा। अमित कादियान ने नए वकीलों की मेंबरशिप के बारे में कहा कि 3100 की जगह 2100 उनकी तरफ से घोषणा की गई थी, वह लागू ही रहेगी