पानीपत डीसी ने देरी से कार्यालय आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाई फटकार व अनुशासन का पढ़ाया पाठ

0
433
पानीपत डीसी ने देरी से कार्यालय आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाई फटकार व अनुशासन का पढ़ाया पाठ
पानीपत डीसी ने देरी से कार्यालय आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाई फटकार व अनुशासन का पढ़ाया पाठ
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। डीसी सुशील सारवान ने गुरुवार सुबह लघु सचिवालय के गेट पर औचक निरीक्षण करते हुए खुद मोर्चा संभाला और देरी से कार्यालय आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाई व अनुशासन का पाठ पढ़ाया। डीसी सुशील सारवान ने सुबह 9 बजे खुद सचिवालय के गेट पर पहुंचकर की जांच। डीसी ने इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा कर्मियों को लघु सचिवालय में आने वाले आगन्तुकों की सुरक्षा जांच के भी आदेश दिए। उन्होंने लघु सचिवालय का औचक निरीक्षण निरीक्षण किया। प्रवेश द्वार के एक दरवाजे को बंद कर दिया गया।

 

 

पानीपत डीसी ने देरी से कार्यालय आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाई फटकार व अनुशासन का पढ़ाया पाठ
पानीपत डीसी ने देरी से कार्यालय आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाई फटकार व अनुशासन का पढ़ाया पाठ

चेतावनी दी गई कि समय पर कार्यालय पहुंचा करें

वीआइपी गेट पर डीसी बैठ गए और अंदर आने वाले हर कर्मचारी व अधिकारी की हाजिरी ली। सीटीएम, तहसीलदार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी देरी से पहुंचे। उनको चेतावनी दी गई कि समय पर कार्यालय पहुंचा करें। अन्यथा कार्रवाई होगी। देरी से पहुंचने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के नाम डेयरी में नोट भी किए गए। उनका हाजिरी रजिस्टर में भी देरी से आने वाला समय दर्ज किया जाएगा। उनसे जवाब भी तलब किया गया है।

 

 

पानीपत डीसी ने देरी से कार्यालय आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाई फटकार व अनुशासन का पढ़ाया पाठ
पानीपत डीसी ने देरी से कार्यालय आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाई फटकार व अनुशासन का पढ़ाया पाठ

कोरोना के नियमों की पालना कराएं

डीसी ने गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि वे लघु सचिवालय में आने वाले आम से लेकर खास तक कोरोना के नियमों की पालना कराएं। सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध रखें। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाए। डीसी चेकिंग के आधे घंटे के बाद अपने कार्यालय में पहुंचे गए। इसके बाद उनका स्टाफ गेट पर बैठा रहा और दस बजे तक कर्मचारियों की हाजिरी ली।

 

 

पानीपत डीसी ने देरी से कार्यालय आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाई फटकार व अनुशासन का पढ़ाया पाठ
पानीपत डीसी ने देरी से कार्यालय आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाई फटकार व अनुशासन का पढ़ाया पाठ

जींस पैंट, स्पोटर्स शूज व टी-शर्ट पहन कर न आएं ऑफिस

डीसी सुशील सारवान ने पहले भी कर्मचारियों व अधिकारियों को आदेश दे रखा है कि वे कार्यालय में जींस पैंट, स्पोटर्स शूज व टी-शर्ट पहन कर न आएं। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके बावजूद भी कई कर्मचारी स्पोटर्स शूज व टी- शर्ट पहन कर पहुंचे। डीसी ने उन्हें फटकार लगाई। बिना आइकार्ड के आने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों की भी डीसी ने क्लास ली। उन्हें अनुशासन में रहने की हिदायत भी दी गई।