Panipat Civil Hospital : पानीपत सिविल अस्पताल के कर्मचारियों ने शव के पोस्टमार्टम और कफन के मांगे पैसे 

0
142
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Civil Hospital, पानीपत : शहर के सिविल अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के बाद शव देने के लिए रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। हालांकि पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद सीएमओ ने कर्मचारी को शवगृह से हटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक सामान्य अस्पताल पानीपत के शव गृह में शामली क्षेत्र से एक व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पीड़ित नीरज ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके पिता ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था, इसके बाद एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं पिता के पोस्टमार्टम करवाने को लेकर शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया। जहां पर शनिवार को उसका पोस्टमार्टम होना था। नीरज ने जानकारी देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारियों ने उनसे पोस्टमार्टम और कफन के हजार रुपए मांगे। जब उन्होंने कहा कि हमारे पास इतने पैसे नहीं है तो कर्मचारियों ने पीड़ितों के साथ बदसलूकी शुरु कर दी। वही पीड़ित नीरज ने इस पूरे मामले की शिकायत सीएमओ को दी। वहीं इस मामले में मौके पर पहुंचे डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट अमित पोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि तत्काल प्रभाव से कर्मचारी सुरेश को शव ग्रह से हटा दिया गया है। वही इस पूरे मामले को लेकर इसकी जांच शुरू दी गई है।