Panipat City Will Become Mini Ayodhya Dham : आज पानीपत नगरी बनेगी मिनी अयोध्या धाम, मुख्यमंत्री करेंगे रथ पर पुष्प वर्षा व रथ पूजन : आयोजन समिति

0
238
Panipat City Will Become Mini Ayodhya Dham
  • शोभायात्रा में महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों के आने के लिए ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा चलेंगे नगर में फ्री : आयोजन समिति

 

Aaj Samaj (आज समाज),Panipat City Will Become Mini Ayodhya Dham,पानीपत : 21 जनवरी को निकलने वाले श्री राम शोभायात्रा की आयोजन समिति ने सभी के धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और साथ ही पानीपत नगर का प्रशासन व सांसद संजय भाटिया, विधायक महिपाल ढांडा, विधायक प्रमोद विज,जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, गजेंद्र सलूजा, सनातन धर्म संगठन के प्रधान कृष्ण रेवड़ी, दशहरा कमेटी के प्रधान रमेश माटा, अवध धाम सेवा समिति से वेद पराशर, विजय जैन, पूर्व मेयर अवनीत कौर, सर्वप्रथम मुंबई के कलाकारों के द्वारा बनाया जा रहा अयोध्या धाम मंदिर के प्रारूप का निरीक्षण किया।

 

 

Panipat City Will Become Mini Ayodhya Dham

 

पानीपत के जिला उपायुक्त वीरेंद्र दहिया, एसपी अजीत शेखावत, पानीपत एडीसी, पानीपत एसडीएम पानीपत, डीएसपी ट्रैफिक ने सर्वप्रथम बनाया जा रहे मंदिर प्रारूप को देखा और साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए की मंदिर को सुरक्षा की दृष्टि में रखा जाए और इसको बड़ी सुरक्षा के साथ आयोजन स्थल तक ले जाया जाए, जहां पर आयोजन शुरू होना है। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य कृष्ण रेवड़ी ,रमेश माटा,वेद पाराशर एवं सांसद संजय भाटिया विधायक प्रमोद विज ने बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूरे नगर को दिवाली की तर्ज पर लाइटों ब फूलों से सजाया जा रहा है।

शोभा यात्रा में लाखों की भीड़ आने की व्यवस्था का सुरक्षा का प्रबंध किया गया है, साथ ही स्टालों की देखरेख के लिए भी पुलिस प्रशासन को इस विषय में अवगत करा दिया गया है। आयोजन समिति ने बताया की शोभायात्रा में आने वाले बुजुर्गों महिला श्रद्धालुओं एवं बच्चों के लिए ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा फ्री में चलाए गए हैं ।जो भी श्रद्धालु शोभायात्रा में आना चाहता है उनसे संपर्क साधा गया है बिना किराए के ही शोभायात्रा तक ई रिक्शा ऑटो रिक्शा में बैठकर आ सकते हैं। 500 से 700 ई रिक्शा की ड्यूटी इस शोभायात्रा के दौरान आयोजन समिति के द्वारा लगाई गई है। रिक्शा चालकों ने अपने आप भी फ्री में अपने रिक्शा चलेंगे, ताकि महिला श्रद्धालु एवं बुजुर्ग आराम से बिना किसी दुविधा के शोभायात्रा तक पहुंच सकें ।आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से यह भी अपील करी है कि वह समय पर ही आयोजन स्थल स्काईलार्क पर 4:00 बजे पहुंचे

शाम को 4:00 बजे कार्यक्रम को प्रारंभ किया जाएगा शुरू में स्वस्तिवाचन एवं मंगलाचरण के साथ दीप प्रज्वलित पानीपत नगर के गणमान्य व्यक्तियों एवं श्रद्धालुओं एवं साधु संतों के द्वारा एवं जिन्होंने अयोध्या के अंदर कार सेवा करी थी उन कर सेवकों को भी को भी इस आयोजन में सम्मानित किया जाएगा। मंदिर के मील के पत्थर साबित हुए थे कार सेवक जिन्होंने कार्य सेवा करके मंदिर के लिए रास्ता प्रस्तुत किया था। उन सभी पानीपत में निवास कर रहे कार सेवकों को भी सम्मानित के लिए सांसद संजय भाटिया ने पहल कारी उन्होंने यह भी कहा कि मैं भी उनके कार सेवकों में शामिल था। उन्होंने आयोजन समिति से आग्रह भी किया कि सभी कार्य कर रहे कार सेवक राम मंदिर रथ के साथ-साथ चलेंगे। कार्यक्रम का प्रारंभ भी साधु संतों को पानीपत नगर के गढ़मान्य व्यक्तियों एवं कार्य सेवकों के कार्यक्रमों के द्वारा किया जाएगा।

आयोजन समिति ने कहा कि पानीपत में इस राम शोभायात्रा के दौरान ऐसा लगेगा जैसे हम अयोध्या धाम में ही राम जी के विराजमान होने का उत्सव बना रहे हो। 21 रविवार को पानीपत नगरी मिनी अयोध्या धाम के रूप में जानी जाएगी। ऐसा कोई भी इस नगर के अंदर व्यक्ति नहीं रहेगा जो घर पर रह रहा हो सभी शीर्ष्लु सभी लोग पानीपत के जीटी रोड पर इस राम रथ के प्रारूप को देखने के लिए दर्शन करने के लिए उसे पर पुष्प वर्षा करने के लिए आ रहे हैं। पानीपत नगर की सभी धार्मिक सामाजिक शैक्षणिक संस्थाएं राम मंदिर पर पुष्प वर्षा करेंगे। पानीपत नगर के सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भी राम रथ के दर्शन करने के लिए जीटी रोड पर आ रहे हैं। सांसद संजय भाटिया ने यह भी कहा बड़े भाई बुल्ले शाह से मेरी बात हुई है वह भी राम रथ पर पुष्प वर्षा करेंगे और साथ में चल रही श्रद्धालुओं की टोलियां का स्वागत भी करेंगे और साधु संतों से आशीवादी प्राप्त करेंगे।

 

पानीपत नगर की समस्त धार्मिक सामाजिक एवं राजनीतिक लोग भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। जहां पुरुषों की संख्या भी वंदनीय रहेगी देखने लायक होगी वहीं महिलाओं की संख्या भी इस राम शोभा यात्रा में अंगीकृत होगी। महिला श्रद्धालु अपने सिर पर सुंदरकांड में रामायण एवं गीता को रखकर इस पानीपत में भ्रमण करेंगे और जीटी रोड पर रामरथ के साथ ही चलेंगे विशेष आकर्षण का केंद्र मुंबई के कलाकारों के द्वारा बनाया गया राम मंदिर प्रारूप रहेगा साथ ही इस्कॉन से आ रहे भजन रसिक जनों के भजन भी सुनने का अवसर नगर वासियों को मिलेगा इसको संस्था के ढाई सो भजन रसिकन के द्वारा वृंदावन की तर्ज पर भजन एवं नित्य किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया सभी झांकियां मनोहरी होगी झांकियां को देखकर श्रद्धालु प्रेरणा भी प्राप्त करेंगे। खाने-पीने की स्टाल के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं के स्टाल भी लगेंगे जो अपनी नई-नई प्रस्तुतियां इस शोभायात्रा के अंदर देंगे।

 

आयोजन समिति ने बताया की नगर प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा की उचित व्यवस्था की गई है। डॉन के द्वारा इस मेले रूपी शोभायात्रा पर नजर रखी जाएगी छपे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी रहेगी सभी श्रद्धालुओं से आयोजन समिति ने अपील करी है कृपया किसी भी खाने-पीने के स्टॉल पर धक्का मुखी ना करें, खाने-पीने की इतनी समुचित व्यवस्था है कि आप लोग रात को 10:11 बजे तक भी आयोजन रहेगा। समिति ने आयोजन समिति ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी इस कार्यक्रम में राम मंदिर के दर्शन करने एवं पूजा करने के लिए पधार रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत नगर प्रशासन एवं नगर की धार्मिक सामाजिक संस्थाएं करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर राम रथ मंदिर पर पुष्प वर्षा करेंगे और साथ ही पूजा अर्चना करके माथा टेंगने और श्रद्धालुओं को अपना शुभ संदेश भी साझा करेंगे।

आयोजन समिति ने बताया कि मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार भी उत्साहित हैं मंदिर के दर्शन करने के लिए और वह बड़े विधि विधान एवं भाव से रामरथ मंदिर के दर्शन करेंगे और कार्यक्रम में डेरा जोधसाचियार में लंगर भी करेंगे। विश्व प्रसिद्ध भजन गायक एवं सिंगर कैलाश खेर भी पानीपत में रामलाल के भजन जाएंगे कैलाश खेर के आने पर नगर में सभी लोग उत्साहित हैं और साथ ही युवाओं में कैलाश खरे के आने पर अलग ही जोश नजर आ रहा है हजारों लोग कैलाश खेर को इस राम शोभायात्रा में गुनगुनाते सुनेंगे व सारे वातावरण को राममय बनेंगे। आयोजन समिति ने बताया की मुरथल से स्वामी दयानंद सरस्वती , अवध धाम मंदिर के दाऊजी महाराज, प्रेम मंदिर से स्वामी कांता देवी जी महाराज, ब्रह्म ऋषि जी महाराज ,वेद गोस्वामी महाराज, निरंजन पाराशर, कथा वाचक पं.राधे राधे जी महाराज सभी संत समाजों के लिए रस की व्यवस्था की गई है सभी संत समाज रथ पर विराजमान होकर शोभायात्रा में हिस्सा लेंगे और साथ ही श्रद्धालुओं को आशीर्वाद भी प्रदान करेंगे।

सभी को रूट व्यवस्था समझा की गई है एवं रोड प्लान भी सभी को बता दिया गया है। सभी सेवादारों की सेवाएं बता दी गई हैं। साथ ही इस विशाल शोभा यात्रा को धार्मिक सामाजिक रूप से किस प्रकार से अच्छा किया जाए इसके लिए भी आयोजन समिति ने संयुक्त रूप से सभी को सहयोग करने की अपील की है। इस अवसर पर पानीपत जिला उपायुक्त पानीपत एडीसी, पानीपत के एसपी, पानीपत के एसडीएम, सांसद संजय भाटिया, प्रमोद विज, विधायक, महिपाल ढांडा विधायक महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता, जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, गजेंद्र सलूजा, विजय सहगल, कृष्ण रेवड़ी, रमेश माटा, वेद पाराशर, रविंदर भाटिया, चेतन तनेजा, सुनील ग्रोवर, अशोक नारंग डॉ रमेश योग,विपिन चुग, रमेश नंगरू, विकास राजीव भाटिया, समाजसेवी बलराम नंदवानी, विजय जैन पार्षद आदि मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook