Panipat News: पानीपत सिटी थाना एसएचओ लाइन हाजिर

0
112
Panipat News: पानीपत सिटी थाना एसएचओ लाइन हाजिर
Panipat News: पानीपत सिटी थाना एसएचओ लाइन हाजिर

इंस्पेक्टर अनिल हुड्डा के खिलाफ एसपी को मिल रही थी शिकायतें
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत के सिटी थाना के एसएचओ को एसपी ने तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। एसएचओ के खिलाफ एसपी को लगातार शिकायतें मिल रही थी। बार-बार आगाह करने पर भी अनिल अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं लाए। जिसके चलते आखिरकार एसपी को अनिल पर एक्शन लेना पड़ा। इस बारे में एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि अनिल हुड्डा की लगातार शिकायतें मिल रही थी। फरियादियों तक की शिकायतें आ रही थी। इतना ही नहीं, एक मामला था। जिसमें ई-रिक्शा में सवार व्यक्ति के 2 लाख रुपए चोरी हो गए थे। इस मामले में चोरी करने वाली 4 महिलाओं की पहचान हो गई थी।

खुफिया रिपोर्ट में महिलाओं के एड्रेस तक मिल गए थे। जिसके बाद अनिल को तुरंत जिम्मेदारी देते हुए आरोपी महिलाओं को पकड़ने को कहा गया था। लेकिन अनिल ने यहां भी लापरवाही बरती और उसने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। महिलाएं पुलिस पकड़ से बच गई। एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि खुद मैंने दो बार कार्यालय में बुलाकर उसके थाना क्षेत्र से संबंधित कुछ इनपुट के आधार पर टॉस्क दिए थे। लेकिन उन्हें पूरा करना तो दूर, उन टॉस्क पर काम तक नहीं किया।

सब इंस्पेक्टर कुलदीप को सौंपा कार्यभार

काम में लापरवाही बरतने, एसपी की बात नहीं मानना और फरियादियों को संतुष्ट तक न करने के चलते इंस्पेक्टर अनिल हुड्डा को लाइन हाजिर किया गया है। उनकी जगह पर थाने के ही सब इंस्पेक्टर कुलदीप को इंचार्ज का कार्यभार सौंप दिया है। अनिल हुड्डा करीब 4 माह तक सिटी थाना प्रभारी के तौर पर रहे।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में कल से बदलेगा मौसम, 3 मई तक बादलवाई, धूलभरी हवाएं व बारिश की संभावना

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आॅल इंडिया टूरिस्ट परमिट की वैधता बढ़ाने की तैयारी में सरकार