पानीपत शहर के वार्ड 8 व 4 के सैंकड़ो लोगों ने थामा आप का दामन

0
1145
पानीपत शहर के वार्ड 8 व 4 के सैंकड़ो लोगों ने थामा आप का दामन
पानीपत शहर के वार्ड 8 व 4 के सैंकड़ो लोगों ने थामा आप का दामन
आज समाज डिजिटल, पानीपत
पानीपत (Panipat city people joined AAP) आम आदमी पार्टी के सनौली रोड स्थित जिला कार्यालय में शुक्रवार को ज्वाईनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आप के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक और आप नेता राकेश चुघ के नेतृत्व में अनेकों लोगों ने आम आदमी पार्टी ज्वाईन की।  जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की टोपी पहनाकर ज्वाईन करवाया। आप में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों व विचारधारा से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए है।

 

पानीपत शहर के वार्ड 8 व 4 के सैंकड़ो लोगों ने थामा आप का दामन
पानीपत शहर के वार्ड 8 व 4 के सैंकड़ो लोगों ने थामा आप का दामन
पन्ना प्रमुख बनाने की प्रक्रिया शुरू
इस मौके पर वार्ड 8 से गुरदीप रेवड़ी, अविरल हुरिया, लक्ष्य शर्मा, सुनील बटला, तुषार मग्गू, लवकेश हुरिया व वार्ड 4 से पंकज, असद, चंदन छाबड़ा, जाकिर अली, फरीद खान व ललित आदि ने आप को ज्वाइन किया। वहीं जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक व जिला उपाध्यक्ष दीपक बग्गा ने बताया कि वार्ड चार में संगठन गठन का काम पूरा हो चुका है और अब वार्ड चार के पन्ना प्रमुख बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक व आप नेता राकेश चुघ ने जिला उपाध्यक्ष दीपक बग्गा को वार्ड चार से चुनाव लडऩे के लिए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में
ग्रामीण अध्यक्ष अनूप मलिक, जिला उपाध्यक्ष कालू सचदेवा, युवा नेता जोनी चावला आदि मौजूद रहे।

Read Also : मार्ग दर्शन पारदर्शी व्यवस्था को आगे बढ़ाने की महत्वपूर्ण कड़ी : दहिया DC Pradeep Dahiya

Read Also : अग्रवाल वैश्य समाज का खुला अधिवेशन 24 अप्रैल को Agarwal Vaish Samaj

Connect With Us : Twitter Facebook