ओवरटेक करते समय स्कॉर्पियो से टकराई बुलेट
Panipat News (आज समाज) पानीपत: जिले के गांव नारा के पास एक सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई। हादसे में तीसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक छात्रों की पहचान सौरव (19) निवासी राजीव कॉलोनी सफीदो जिला जींद और रविश गोयत (22) निवासी जहाज कलां, जिला जींद के रूप में हुई है। तीसरे घायल की पहचान चिराग निवासी दत्ता कॉलोनी पानीपत के तौर पर हुई है। तीनों सफीदों के गांव करसंधु स्थित पीडीएम कॉलेज में बी. फामेर्सी सेकेंड ईयर के छात्र थे। तीनों बुलेट पर सवार होकर पानीपत से सफीदों की ओर जा रहे थे।

बस को ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ, जब तीनों छात्र बुलेट पर सवार होकर बस के पीछे चल रहे थे। अचानक बस को ओवरटेक करते हुए बुलेट आगे निकालनी चाही। जैसे ही बुलेट को बस की साइड में ले गए, वैसे ही सामने से आ रही एक स्कॉर्पियों से जा टकराए। हादसे के बाद स्कॉर्पियों गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में सुटकेस में महिला की सिर कटी लाश मिली