Panipat Art of Living Chapter,आज समाज ,पानीपत: परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की कृपा से पानीपत से दो वॉलिंटियर्स अनीता खुराना व विक्रांत वर्मा को आर्ट ऑफ लिविंग का शिक्षक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बेंगलुरु आश्रम से टीचर्स ट्रेंनिंग कोर्स करके आए अनीता खुराना व विक्रांत वर्मा को हैप्पीनेस कोर्स का टीचर बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

बेंगलुरु से वापस आने पर हरियाणा स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम धीमान द्वारा उनके द्वारा लिए जा रहे सहज समाधि ध्यान शिविर के अंतिम दिन उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया गया। अन्य वॉलिंटियर्स ज्योति ग्रोवर, गीता, नीलम आर्य, ऋतंभरा आर्य ने भी उन्हें शील्ड,कप वह दुशाला आदि पहनाकर उनका स्वागत किया। आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा भी उन्हें खूब-खूब बधाइयां दी गई। दोनों ने ऑटो लिविंग परिवार के सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद किया।