Panipat Art Of Living Chapter द्वारा किया गया एडवांस मेडिटेशन कोर्स का आयोजन

0
216
Panipat Art Of Living Chapter
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Art Of Living Chapter,पानीपत :  मॉडल टाउन स्थित आर्ट ऑफ़ लिविंग सेंटर में आर्ट ऑफ़ लिविंग टीचर दीपक सिंघल द्वारा एडवांस मेडिटेशन कोर्स का आयोजन किया गया। चार दिवसीय इस कोर्स को गुजरात से आए सीनियर टीचर महेश शर्मा द्वारा लिया गया। कोर्स के द्वारा दौरान योग, प्राणायाम व सुदर्शन क्रिया के अतिरिक्त विभिन्न प्रक्रियाएं करवाई गई जिससे मन शांत व प्रसन्न हो जाता है। कोर्स के उपरांत अपने अनुभव साझा करते हुए विभिन्न प्रतिभागियों ने बताया कि कोर्स करने के पश्चात उन्हें अत्यंत शांति का अनुभव हो रहा है। जहां मन इतना अशांत था व विचारों से भरा हुआ था वह मन अब बिल्कुल शांत है, वह खाली हो गया है। इतनी शांति का अनुभव तो केवल इस कोर्स को करने के पश्चात ही किया जा सकता है। कोर्स के आयोजन में दीपक सिंघल के साथ-साथ अन्य आर्ट ऑफ लिविंग अध्यापकों कुसुम धीमान, गौतम सेतिया, शिल्पी सेतिया, पूजा सिंघल व मोनिका गोयल इत्यादि का भी सराहनीय योगदान रहा।