Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Abacus Pathshala, पानीपत: जी टाउन अवार्ड द्वारा दिल्ली के ताज होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चीफ गेस्ट बॉलीवुड स्टार ईशा देओल रही। लगभग 120 लोगों में से एबेकस पाठशाला पानीपत को बेस्ट बिज़नेस अवार्ड के लिए चुना गया। बॉलीवुड स्टार ईशा ने सुमित और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। एबेकस पाठशाला बच्चों के भविष्य के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है। साथ ही बॉलीवुड स्टार ईशा ने कहा कि सभी स्कूल एबेकस पाठशाला के साथ जुड़िए। इस मौके पर सुमित ने बताया कि वो शिक्षा के स्तर को बहुत आगे ले जाना चाहते है और बच्चों के मन से गणित के डर को खत्म करना चाहते है। साथ ही एबेकस के द्वारा बच्चों के मानसिक विकास को तेज करना चाहते है।