Panipat News सब सुखों का द्वार और आधार है स्वास्थ्य : वीरेंद्र कुमार

0
255
Panipat News

पानीपत। रविवार को गांव देहरा स्थित सैनी सेवा ट्रस्ट कार्यालय में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने पर चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में फिजियोथेरेपिस्ट वीरेंद्र कुमार ने 72 मरीज के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी।

इस मौके वीरेंद्र कुमार ने स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सांसारिक जीवन में स्वास्थ्य सब सुखों का द्वार और आधार है। वीरेंद्र कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य, हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आयाम होता है। यह हमारे शारीरिक, मानसिक और सामाजिक तंतु का संतुलन होता है जो हमारी जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करता है। स्वास्थ्य का मतलब बस बीमार नहीं होना नहीं होता, बल्कि यह विभिन्न पहलुओं का सम्मिलित होता है जो हमारे जीवन को सुखमय और सफल बनाते हैं।

इसी बीच गांव के पूर्व सरपंच मामन छाछिया ने युवाओं से नशा मुक्ति जीने की अपील करते हुए कहा कि नशा नाश का द्वार है, जिससे बच कर ही हम आगे बढ़ सकते हैं। इसी दौरान ट्रस्ट की ओर से पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट की चेयरपर्सन माया देवी, रामफल नम्बरदार, ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य कर्ण सिंह सैनी, बलबीर सिंह, सोहन लाल, संजय, मोहन लाल, सतीश , मोहित, टोनी, नन्द किशोर, जितेंदेर, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।