पानीपत। पानीपत इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (पाइट) के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) ओपी रनौलिया को सेवानिवृत्ति पर विदाई पार्टी दी गई। मैनेजमेंट सदस्यों, विभाग अध्यक्षों ने पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि ओपी रनौलिया कभी नौकरी की समय सीमा से नहीं बंधे रहे। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। सभी को उनसे सीख लेनी चाहिए। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ.बीबी शर्मा ने ओपी रनौलिया के साथ बिताए अनुभवों को साझा किया।
रिटायरमेंट को हमें अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए
उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट को हमें अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए। यह एक नया जीवन है। अब अपने परिवार के सदस्यों के साथ उन पलों को जीने का अवसर होता है, जिन्हें अब बीता नहीं पाते। चेयरमैन हरिओम तायल ने कहा कि ओपी रनौलिया और उनका संबंध बरसों पुराना है। वह रनौलिया के उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना करते हैं। निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, मेंबर बीओजी शुभम तायल, रजिस्ट्रार मनोज अरोड़ा, अमित दुबे, डॉ.विनय खत्री, डॉ.दिनेश वर्मा, डॉ.शक्ति अरोड़ा, डॉ.सुनील ढुल, डॉ.दीपक भागवत ने भी अपने विचार रखे।