Panipa News आईबी कॉलेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
185
Poster making competition organized in IB College
Poster making competition organized in IB College
पानीपत। आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पर्यावरण विभाग, इको क्लब, बायोलॉजिकल एसोसिएशन के द्वारा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए वर्ल्ड ओजोन डे, 2024 मनाने के लिए सोमवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में 65 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन का शुभारंभ प्राचार्य  एल.एन.मिगलानी, महासचिव, कॉलेज गवर्निंग बॉडी, रमेश नागपाल, मेम्बर, कॉलेज गवर्निंग बॉडी, डॉ अजय कुमार गर्ग, प्राचार्य, डॉ सुनीत शर्मा, डॉ निधान सिंह, प्रो पवन कुमार एवं प्रो अंजलि गुप्ता  के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग  ने कहा पूरी दुनिया में 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है। इसका मकसद ओजोन परत के संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करना है। डॉ निधान ने बताया  ‘ग्राउंड-लेवल ओजोन बेहद प्रतिक्रियाशील गैस है, जिसके गंभीर स्वास्थ्य परिणाम हो सकते हैं। जिन्हें सांस संबंधी बीमारियां हैं जैसे अस्थमा और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज से पीड़ित लोगों को गंभीर खतरा है। पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ विक्रम कुमार, प्रो अजय पाल, डॉ प्रवीण कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के अंत में प्रो अंजलि गुप्ता और प्रो पवन कुमार ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद किया । इस प्रतियोगिता के आयोजन में  प्रो अश्वनी गुप्ता, प्रो नीलम थरेजा, प्रो ख़ुशी, प्रो अन्जुश्री, प्रो हरप्रीत, श्री गणेश और कोमल पूजा का विशेष योगदान रहा।

पोस्टर प्रतियोगिता में परिणाम इस प्रकार रहे:

  1. प्रथम स्थान: आँचल देवी, बी.ए प्रथम वर्ष
  2. द्वितीय स्थान: देविका, बी.एस.सी प्रथम वर्ष, नैना, बी.कॉम प्रथम वर्ष
  3. तृतीय स्थान:  मनोज, बी.ए प्रथम वर्ष, हर्षिता बी.ए प्रथम वर्ष