संजीव कुमार, रोहतक:
शहर का पॉश इलाका कहलाने वाले सेक्टर-3 व 4 में इन दिनों बंदरों का आतंक बहुत बढ़ गया है। बंदरों के झुंड सेक्टरों के घरों में उत्पात मचाते रहते हैं, जिससे कई बार तो नागरिकों की जान पर भी बन आती है। नागरिकों ने जिला प्रशासन व नगर निगम से मांग की है कि इन बंदरों, गाय, सांड के झुंड, सूअरों ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। कई बार ये दुर्घटनाओं का कारण भी बन चुके हैं।
सेक्टर-4 निवासी सुखबीर सिंह, रणबीर सिंह, संजय सांगवान सूबेदार, सूरत सिंह, धर्मवीर राठी, कृष्ण कुमार, कपूर सिंह, रामकिशन, सूबेदार शमशेर, राजेंद्र सिंह, जगबीर राठी, नफे सिंह आदि ने बताया कि उनके क्षेत्र में काफी संख्या में बंदर हैं जो लोगों का जीना मुहाल किये हुए हैं। पार्कों में लगे पौधों को उखाड़ रहे हैं तथा घरों में घुसकर लोगों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से बंदरों को पकडने की मांग की है। उन्होंने बताया कि वैसे तो पूरा हरियाणा कैटल फ्री है लेकिन इस क्षेत्र में काफी संख्या में सांड दिन-भर आपस में लड़ते रहते हैं जिससे हर वक्त बच्चों के चपेट में आने का डर बना रहता है।
नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि वह जल्द से जल्द सेक्टर व 4 एक्सटेंशन में बंदर, सूअरों व आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाये।
फोटो फाईल : 3अगस्त1.जेपीजी