Delhi Crime News : दिल्ली में दहशत, दो स्कूलों में बम की धमकी

0
205
Delhi Crime News : दिल्ली में दहशत, दो स्कूलों में बम की धमकी
Delhi Crime News : दिल्ली में दहशत, दो स्कूलों में बम की धमकी

पुलिस मौके पर पहुंची, बच्चों को भेजा घर

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी में आज फिर एक बार दहशत का माहौल बन गया जब दो नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस बम निरोधी दस्ते के साथ दोनों स्कूलों में पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं दोनों स्कूलों में छुट्टी कर दी गई और बच्चों को वापस घर भेज दिया गया। ज्ञात रहे कि इससे पहले भी राजधानी के स्कूलों में बम की धमकी कई बार दी जाती रही है।

इन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

डीपीएस आर के पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। जिसके बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस भेज दिया है। बीती 29 नवंबर को रोहिणी में वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। इससे एक दिन पहले ही प्रशांत विहार इलाके में हुए कम तीव्रता वाले विस्फोट हुआ था। जिसमें एक शख्स घायल हो गया। राजधानी में लगातार इसी तरह की धमकियां मिल रही है।

दहशत में जी रहे दिल्ली के लोग : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली के लोग डर के साये में जी रहे हैं और ये बुरी तरह से दहशत में हैं। आज हर तरफ क्राइम हो रहा है। दिनदहाड़े लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों पर सरेआम फायरिंग की जाती है। जिसके चलते लोग अपने घरों में भी महफूज नहीं हैं।

ये भी पढ़ें : Weather Update Today : मैदानों में बारिश, पहाड़ों में गिरी बर्फ

ये भी पढ़ें : Maharashtra Breaking News : जनता को गुमराह न करे विपक्ष : शिंदे