मृत तेंदुआ मिलने से दहशत

0
694

आज समाज डिजिटल, नारनौल:
नांगल चौधरी एरिया में नायन की ढाणी चीमा के पास मृत तेंदुआ मिला जिस कारण यहां रह रह निवासियों में काफी डर व्याप्त है। उधर, वन विभाग की टीम ने पहुंचकर सोमवार देर रात तक सर्च अभियान चलाया। ग्रामीणों का कहना है कि जहां तेंदुआ मरा पड़ा मिला, उसके आसपास किसी जानवर के निशान दिखाई दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से की मांग कि पता लगाया जाए कि किस जानवर से इस तेंदुए की जान गई है।