आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज की खिलाड़ी अदिति ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ी के महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नरेश सैनी सहित सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर ने अपने वक्तव्य में कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों में देश व प्रदेश में नाम रोशन कर रहे हैं, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी
उन्होंने इस शानदार उपलब्धि के लिए प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन भोपाल, मध्यप्रदेश में 30 जनवरी से 3 फरवरी तक किया गया। जिसमें हरियाणा की टीम में आर्य महाविद्यालय की खिलाड़ी अदिति ने भी भाग लिया और केरल की टीम को हरा, शानदार प्रदर्शन करते हुए काँस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ.रामनिवास, प्रो.राजेश टूर्ण सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।