Bring Merit-Get Free Education : इंडोलॉजी पब्लिक स्कूल सींक द्वारा अनूठी पहल मेरिट लाओ फ्री शिक्षा पाओ

0
213
Paniapt News/Unique initiative by Indology Public School- bring merit-get free education
Paniapt News/Unique initiative by Indology Public School- bring merit-get free education

Aaj Samaj (आज समाज),Bring Merit-Get Free Education ,पानीपत: मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु इंडोलॉजी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सींक द्वारा 10 वीं कक्षा में मेरिट सूची अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की मासिक ट्यूशन फीस बिलकुल माफ करने की घोषणा की। विद्यालय निदेशक रोहित हुड्डा एवं प्राचार्या ज्योति हुड्डा ने बताया कि यह पहल छेत्र के मेधावी छात्रों की मदद करने एवं अन्य छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु की गई है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के मेधावी छात्रों के लिए हर वर्ष छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन भी किया जाता है।

 

सर्वोत्तम शिक्षा के साथ-साथ संस्कार एवं अच्छे खिलाड़ी तैयार करना

विद्यालय निदेशक ने स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य सर्वोत्तम शिक्षा के साथ-साथ संस्कार एवं अच्छे खिलाड़ी तैयार करना है। जिसके लिए इस सत्र से स्कूल प्रांगण में बॉक्सिंग रिंग, कबड्डी एवं एथलेटिक्स के लिए स्पेशल ग्राउंड तैयार किए गए है ताकि विद्यार्थी प्रशिक्षित कोच के देख – रेख में अभ्यास कर सकें। स्कूल में स्पेशल सीडीएस ग्राउंड का निर्माण किया गया है। बच्चों की पढ़ाई हेतु क्वालीफाई एवं अनुभवी स्टाफ के साथ – साथ साइंस लैब, कंप्यूटर लैब एवं अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने संस्थान के उद्देश्य के बारे में बताया कि  “इंडोलॉजी स्कूल का सपना हर घर डॉक्टर, इंजीनियर, ऑफिसर हो अपना “।  स्कूल में शिक्षा के अलावा बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। ताकि जिससे सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Operation Kaveri Today Update: सूडान से 135 भारतीयों का 10वां जत्था सुरक्षित निकाला, 72 घंटे के लिए बढ़ा संघर्षविराम

यह भी पढ़ें : Manipur में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थल फूंका, इलाके में तनाव, धारा 144 लागू, इंटरनेट भी बंद

Connect With Us: Twitter Facebook