• भर्ती के लिए पंजीकरण करवाने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का भेजा गया लिंक
  • भर्ती प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार निजी अकादमियों को न सौंपे मूल दस्तावेज
  • सेना में भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क व पारदर्शी, दलालों के बहकावे में न आएं
  • अपनी शंकाओं का भर्ती कार्यालय से करवाएं समाधान, अफवाहों पर न दें ध्यान

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत (Recruitment in Indian Army) : भर्ती कार्यालय रोहतक के निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि भारतीय सेना में 2023-24 भर्ती के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ के कई परीक्षा केंद्रों पर 17 से 26 अप्रैल 2023 तक आयोजित किया जाएगा। भर्ती निदेशक ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के शहरों में दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, चंडीगढ़, अंबाला और हिसार शामिल हैं। जॉइन इंडियन आर्मी (जेआईए) की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक अपना पंजीकरण करवाने वाले उम्मीदवारों को सेना द्वारा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एसएमएस और ईमेल पर पहले ही भेज दिया गया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि इस तरह का स्वचालन भर्ती प्रक्रिया को कदाचार के खिलाफ फुलप्रूफ बनाने की दिशा में एक और कदम है।

 

नामांकन पूरी तरह से पारदर्शी और नि:शुल्क

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान निजी अकादमियों सहित किसी को भी अपने मूल दस्तावेज न सौंपें ताकि दलाली की गतिविधियों का शिकार होने से बचा जा सके। कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय सेना में नामांकन पूरी तरह से पारदर्शी और नि:शुल्क है। उम्मीदवार किसी भी दलाल के बहकावे में न आये। निदेशक ने इस तथ्य पर भी जोर दिया कि प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाएं किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकती हैं और किसी भी उम्मीदवार को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि कड़ी मेहनत करें और अपने प्रयासों से फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करें। उन्होंने उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे केवल भर्ती कार्यालय रोहतक से ही अपनी शंकाओं का समाधान करवाएं तथा किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट स्टूडेंट्स ने काली पट्टी बांधकर किया रोष प्रकट

यह भी पढ़ें : फायरिंग मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook