Aaj Samaj (आज समाज),Ration distributed to 300 Needy, पानीपत : स्वामी विशुद्धानंद महाराज की प्रेरणा से जन सेवा दल के प्रांगण में 300 जरूरतमंद को मासिक राशन व भंडारा प्रसाद वितरित किया गया। पूज्य स्वामी ब्रह्म ऋषि और स्वामी किशोर ने सेवा धर्म पर प्रकाश डाला। स्वामी ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस दुनिया में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो सर्वगुण संपन्न है। हर किसी व्यक्ति में कुछ ना कुछ कमियां हैं। दूसरों को बदलने की कोशिश ना करें और ना ही दूसरों पर कभी उंगली उठाएं। हम सब एक ही ईश्वर की संतान हैं और सब अपनी मेहनत और कर्म करके उन्नति कर रहे हैं, फिर क्यों हमारे भीतर ईर्ष्या और द्वेष बढ़ता जा रहा है।
जिसका हृदय पवित्र नहीं वह धार्मिक नहीं हो सकता
जिसका हृदय पवित्र नहीं वह धार्मिक नहीं हो सकता। ऐसी कोई बात किसी व्यक्ति के बारे में मत कहो जिसे तुम उसके मुंह पर नहीं कह सकते। जन सेवा दल के मुख्य आज के अतिथि समाजसेवी उद्योगपति मदन डूडेजा ने सेवा धर्म निभाने हेतु अवसर प्रदान करने के लिए साधुवाद दिया। सचिव चमन गुलाटी ने बताया आगामी राशन 30 मई मंगलवार के दिन फतेह चंद विज व कैलाश ग्रोवर, पूर्व प्रधान की याद में भंडारा और राशन बांटा जाएगा। इस सेवा के मौके पर युधिष्ठिर शर्मा, प्रधान कृष्ण मनचंदा, चमन गुलाटी, कपिल ग्रोवर, राजकुमार मनोचा, श्यामलाल खूंगर, सुभाष इलाहाबादी, लेखराज अचाना, अशोक अरोड़ा, यशपाल बांगा, अशोक कपूर, जगन्नाथ नागपाल, प्रेम खुराना और जन सेवा दल के सभी सेवादारों ने तन मन धन से सेवा की।
यह भी पढ़ें : Wrestlers WFI Update: पहलवानों के समर्थन में आज जंतर-मंतर पर खाप महापंचायत, देशभर से पहुंच रही खापें
यह भी पढ़ें : Western Disturbances Impact: एक सप्ताह में 3 पश्चिमी विक्षोभ, 20 साल में यह दुर्लभ घटना