सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता डॉ सतवीर सिंह ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत: समालखा खंड के बिहोली गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत गुहा वाला तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू होगा जिसे अटल भूजल योजना के तहत अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाएगा। सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता एवं अटल भूजल योजना के परियोजना निदेशक डॉक्टर सतबीर सिंह कादियान ने बुधवार को इस तालाब के पुनर्निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। प्रमुख अभियंता एवं परियोजना निदेशक अटल भूजल योजना डॉक्टर सतबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहोली गांव के गुहा वाला तालाब का पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है इसके लिए 1 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं जिस पर करीब 80 लाख खर्च आएगा। इस मौके पर प्रमुख अभियंता डॉ. सतबीर सिंह ने अपने पैतृक गांव की ओर से जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
जल बचाने की मुहिम में हर आम व्यक्ति भागीदार हो
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह गुहा वाला तालाब करीब 12 सौ वर्ष पुराना है जो कि गांव की बसासत के समय बनाया गया था। इस समय इस तालाब की हालत बहुत खराब है, जिससे गांव वालों को बदबू और गंदे पानी से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस तालाब के चारों ओर बड़े-बड़े पौधे लगाए जाएंगे और पगडंडी का भी निर्माण किया जाएगा ताकि लोग सुबह और शाम के वक्त सैर कर सकें। चारों ओर हरियाली भरे वातावरण की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि आज के वर्तमान हालात में जल का संकट पूरे विश्व पर है, इसलिए हम सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल बचाओ के नारे को आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे धान की फसल की पैदावार ना करें क्योंकि एक किलोग्राम धान के लिए 500 लीटर पानी की आवश्यकता होती है। दिन-रात भूजल स्तर गिर रहा है और पीने के लिए भविष्य में पानी भी नहीं बचेगा। इसलिए हम सब को चाहिए कि जल बचाने की मुहिम में हर आम व्यक्ति भागीदार हो ताकि इस मुहिम को बल मिल सके।
परिषद की ओर से नए प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे
जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने कहा कि डॉ. सतबीर कादियान ने अपने पैतृक गांव की बहुत बड़ी समस्या को हल किया है। आसपास के गांव में भी विकास कार्यो को गति मिलेगी। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त किया कि जिला परिषद की ओर से विभिन्न विकास कार्यो को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में परिषद की ओर से नए प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे। इस मौके पर सरपंच संदीप सहित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत की ओर से प्रमुख अभियंता एवं परियोजना निदेशक डॉक्टर सतबीर सिंह कादियान का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।